कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मुख्य आरोपी के तृणमूल कांग्रेस से कनेक्शन को लेकर राज्य में सियासी भूचाल आ गया है। भाजपा ने छात्रा के साथ दरिंदगी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए। भाजपा नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि “हम हॉरर फिल्मों में देखते हैं कि दानव और शैतान महिलाओं के साथ जैसा व्यवहार करते हैं. ठीक उसी तरह का व्यवहार टीएमसी के गुंडों ने पीड़िता के साथ किया.” उन्होंने तृणमूल नेता मनोजीत मिश्रा पर आरोप लगाया है कि वो पीड़िता को अस्पताल नहीं ले गए.. ममता बनर्जी इस घटना को कितनी हल्के में ले रही हैं… उन्हें तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए।