
Woman deletes photo with Shashi Tharoor after being trolled, Cong leader says
एक महिला को कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर फोटो शेयर करना भारी पड़ गया। ट्रोलर्स भाषा कि मर्यादा भूलते हुए महिला की फोटो में इतना बुरा कमेंट किए कि मजबूरी में महिला ने पोस्ट लिखते हुए फोटो डिलीट कर दी। महिला ने शशि थरूर के साथ फोटो डिलीट करने के बाद लिखा कि "यह मेरे दिल को तोड़ देता है कि कैसे लोग राजनीतिक फायदे के लिए शशि थरूर के साथ वाली मेरी फोटो पर गलत संदर्भ में गलत जानकारी शेयर कर रहे हैं।"
महिला ने पोस्ट के माध्यम से बताया कि वह एक साहित्यिक उत्सव में गई थी, जहां उसे आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों की तरह मैंने भी उस महान लेखक के साथ फोटो क्लिक की। इससे ज्यादा न ही कोई राजनीतिक और न ही कोई व्यक्तिगत कहानी है, लेकिन लोग फोटो शेयर करने के बाद गंदी-गंदी कहानियां बनाने लगे हैं। इसके साथ ही महिला ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि जिन लोगों ने मेरे द्वारा शेयर की गई फोटो का यूज किया है उनसे अनुरोध करती हूं कि ऐसा न करें, जिस पर खुद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है।
अपने बीमार दिमाग को अपने पास रखो: शशि थरूर
शशि थरूर ने आज महिला का समर्थन करते हुए ट्वीट करके कहा कि "ट्रोल्स को एहसास होना चाहिए कि उनके दुर्व्यवहार में असली इंसान शामिल हैं। इस युवा लड़की को सौ से अधिक लोगों के स्वागत समारोह में ली गई एक मासूम तस्वीर के लिए भुगतना पड़ा है, जिस पर मैंने पचास से अधिक लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाई होंगी! अपने बीमार दिमाग को अपने पास रखो, ट्रोल्स!"
अक्सर महिलाओं के साथ फोटो शेयर करने पर ट्रोल्स के निशाना पर रहते हैं थरूर
महिलाओं के साथ फोटो शेयर करने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। इसके साथ महिलाओं के साथ हुई मुलाकात या बातचीत का मीम भी बना कर शेयर किया जाता है। वहीं थरूर के साथ फोटो शेयर करने पर महिलाओं पर भी गंदे-गंदे कमेंट के साथ ट्रोल किया जाता है। इस मामले में भी ट्रोल करने वाले लोगों ने ऐसी भाषा का यूज किया है कि हम दिखा भी नहीं सकते हैं।
यह भी पढ़ें: महिला सांसद ने कहा दिल्ली पुलिस ने मेरे कपड़े फाड़े, शशि थरूर ने वीडियो शेयर करते हुए की निंदा
Published on:
16 Nov 2022 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
