29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया की सबसे पतली गगनचुंबी इमारत के खुले दरवाजे, जानें कितनी कीमत देकर इसमें रह सकते हैं आप

मैनहैटन में 'स्टेनवे टावर' पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। 1,428 फीट ऊंचे 84 मंज़िला 'स्टेनवे टावर' के डेवलपर्स का दावा है कि यह 'दुनिया की सबसे पतली गगनचुंबी इमारत' है जिसमें कुल 60 अपार्टमेंट हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
दुनिया की सबसे पतली गगनचुंबी इमारत के खुले दरवाजे, जानें कितनी कीमत देकर इसमें रह सकते हैं आप

दुनिया की सबसे पतली गगनचुंबी इमारत के खुले दरवाजे, जानें कितनी कीमत देकर इसमें रह सकते हैं आप

न्यूयॉर्क शहर का क्षितिज कुछ आश्चर्यजनक गगनचुंबी इमारतों से भरा है। इन्हीं इमारतो में अमेरिका के मैनहैटन में एक और इमारत ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। 84 मंजिला इस इमारत को 111 वेस्ट 57 वीं स्ट्रीट के नाम से जाना जाता है, जो की दुनिया में सबसे पतली गगनचुंबी इमारत के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।

इस इमारते के डेवलपर्स के अनुसार, इस टॉवर ने हाल ही में अपने बाहरी आवरण पर अंतिम रूप दिया है और अब इसके दरवाजे लोगो के लिए खोल दिए गए हैं। 'स्टेनवे टावर' की ऊंचाई करीब 1,428 फीट है। इसकी लंबाई-चौड़ाई का अनुपात 24:1 है। मैनहैटन में बनी ये टावर न्यूयॉर्क शहर के दो टावरों की हाइट से कम है।

न्यूयॉर्क में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की उंचाई 1,776 फीट है जबकि सेंट्रल पार्क टॉवर की ऊंचाई 1,550 फीट है। यह टावर में लगभग 84 मंजिला है, जिसमें 60 अपार्टमेंट हैं। बात करें इस अपार्टमेंट के कीमत की तो सीएनएन के मुताबिक यहां एक अपार्टमेंट की कीमत करीब 7.75 मिलियन डॉलर (करीब 58 करोड़ रुपये) से लेकर 66 मिलियन डॉलर (लगभग 330 करोड़ रुपये) के बीच रखी गई है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का बड़ा आरोप, 'भारत को बांट कर अलग-अलग देश बना दिया गया और अब एक दूसरे से लड़ाया जा रहा है'

इस टावर का डिजाइन न्यूयॉर्क आर्किटेक्टर फर्म एसओओपी आर्किटेक्ट्स ने तैयार किया था। वहीं जेडीएस डेवलपमेंट, प्रॉपर्टी मार्केट्स ग्रुप और स्प्रूस कैपिटल पार्टनर्स ने मिलकर इसे बनाया है। साल 2013 से इस टावर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस टावर को बनने में करीब नौ साल लगे।

यह भी पढ़ें: बिहार में 3 दिनों में चोरों ने किया पूरा पुल गायब, अधिकारियों को नहीं लगी तनिक भी भनक


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग