2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फास्टैग से पार्किंग, पेट्रोल पंप पर भी कर सकेंगे भुगतान

अब सिर्फ टोल तक सीमित नहीं रहेगा फास्टैग, सरकार इसे ट्रांसपोर्ट सेवाओं के लिए मल्टी-पर्पस डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन बनाने की कर रही तैयारी भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड ने फिनटेक कंपनियों के साथ फास्टैग इकोसिस्टम के विस्तार पर किया मंथन

less than 1 minute read
Google source verification
Fastag Rules From August 1

नई दिल्ली। अब फास्टैग का दायरा टोल टैक्स वसूलने तक सीमित नहीं रहेगा। केंद्र सरकार ऐसी तैयारी कर रही है कि फास्टैग से पार्किंग, पेट्रोल पंप, इंश्योरेंस से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन तक भुगतान हो सके। जिससे लोगों को पूरी तरह से डिजिटल यात्रा का अनुभव ले सकें। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से फास्टैग को मल्टी-पर्पस डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन बनाने की तैयारी चल रही है।

फास्टैग सिस्टम का दायरा बढ़ाने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड ने नई दिल्ली में फिनटेक कंपनियों के साथ एक कार्यशाला में मंथन किया। इसमें कंपनियों से फास्टैग के गैर टोल उपयोग पर सुझाव लिए गए। ताकि इस दिशा में सुझावों पर अमल किया जाए। एनएचएआई के अफसरों ने कार्यशाला में कहा कि फास्टैग इकोसिस्टम में केवल टोलिंग ही नहीं, बल्कि पूरे देश में डिजिटल यात्रा अनुभव प्रदान करने की अपार संभावनाएं हैं। फिनटेक कंपनियों और अन्य हितधारकों के सहयोग से हम फास्टैग को एक मजबूत प्लेटफॉर्म में बदलने का प्रयास कर रहे हैं।

वर्तमान में 98.5% टोल भुगतान डिजिटल माध्यम से किया जाता है। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह फास्टैग कार्यक्रम देशभर के 1,728 टोल प्लाज़ा पर लागू है। अब तक लगभग 11.04 करोड़ फास्टैग 38 बैंकों ने जारी किए हैं।

सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने कहा कि फास्टैग ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह की दिशा बदल दी है। हम टोल संग्रह को कैशलेस, सुविधाजनक, समय-कुशल, धोखाधड़ी रहित और त्रुटिरहित कैसे बनाएं। सरकार इनोवेशन के लिए सुविधा प्रदाता बनेगी, और फिनटेक कंपनियां इसका समाधान देंगी, जिससे सड़क उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव मिल सके।

फास्टैग के इन उपयोगों पर मंथन

 • लेन-देन
 • ईवी चार्जिंग
 • पार्किंग
 • बीमा