
Bhopal tallest 111-foot Ravana Effigy Burnt (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)
Dussehra 2025: विजयादशमी पर गुरुवार को भोपाल के भेल के जंबूरी मैदान में सबसे ऊंचे 111 फीट के रावण का दंभ धू-धू कर जल(Ravana Effigy Burnt) उठेगा। पत्रिका और भोजपाल मेला समिति के इस आयोजन में 90-90 फीट ऊंचे मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का भी दहन होगा। समिति अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि गायिका आशा वैष्णव भजन व गीतों की प्रस्तुति देंगी। आयोजन का मुख्य मीडिया पार्टनर पत्रिका है।
डिजिटल आतिशबाजी: मुख्य आकर्षण डिजिटल आतिशबाजी होगी। पर्यावरण को देखते हुए एलईडी लाइट्स, लेजर के साथ नियंत्रित ध्वनि में डिजिटल आतिशबाजी होगी।
Published on:
02 Oct 2025 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
