scriptराजू ठेहट हत्याकांड में 27 आरोपी शामिल, चार्जशीट में सामने आए नाम | 27 accused involved in Raju Tehat murder case, names revealed in charge sheet Sikar District and Sessions Judge has charged 27 accused in the case of brutally killing gangster Raju Tehat and Tarachand by firing bullets. The then jail guard Virendra Rawat, formerly employed in Ajmer High Security Jail and Sachin Bhiwani, accused in Sidhu Moosewala murder case, could not be charged as they were in other jails, hence these two accused will be charged on May 8. The accused were charged by reading out the charges through VC. | Patrika News
समाचार

राजू ठेहट हत्याकांड में 27 आरोपी शामिल, चार्जशीट में सामने आए नाम

सीकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से गैंगस्टर राजू ठेहट और ताराचंद की निर्ममता पूर्वक गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में 27 आरोपियों को चार्ज सुनाकर चार्ज लगाया है। अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में पूर्व में कार्यरत तत्कालीन जेल प्रहरी वीरेंद्र रावत व सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन भिवानी के अन्य जेल […]

सीकरMay 07, 2024 / 10:57 am

Sachin

सीकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से गैंगस्टर राजू ठेहट और ताराचंद की निर्ममता पूर्वक गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में 27 आरोपियों को चार्ज सुनाकर चार्ज लगाया है। अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में पूर्व में कार्यरत तत्कालीन जेल प्रहरी वीरेंद्र रावत व सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन भिवानी के अन्य जेल में होने के चलते इन दोनों पर चार्ज नहीं लगाया जा सका है, ऐसे में इन दोनों आरोपियों को 8 मई को चार्ज लगाया जाएगा। आरोपियों को जरिए वीसी आरोप सुनाकर चार्ज लगाया गया। सरकार की ओर से पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया कि मामले में पांच शूटर्स सहित कुल 27 आरोपियों पर चार्ज लगाया गया है। उन्होंने बताया कि चार्ज तय होने के बाद मामले में ट्रायल शुरू होगा। हत्याकांड की मास्टरमाइंड रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण, ईश्वर कुमावत सहित अन्य अपराधी अभी विदेश में बैठे हैं और इनके खिलाफ पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करवाया है।

शूटर्स और आरोपियों पर लगाया चार्ज


हत्याकांड में शूटर मनीष उर्फ बचिया, विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरड़ा, जतिन वर्मा उर्फ जॉनी पहलवान, सतीश कुमार उर्फ पहलवान चार शूटर थे। वहीं अन्य आरोपियाें में राकेश मीणा, शक्तिसिंह रानोली, जीतू बलोद, दिनेश बारी, धनराज गहलोत, उमेश गहलोत, कमल डेलू बीकानेर, श्रवण खींदासर, नेमीचंद गुर्जर, मुकेश उर्फ बल्लू, राकेश ओझा, गणेश ओझा, अशोक इशरवाल, विजयपाल उर्फ फौजी, अजमेर हाई सिक्योरिटी के तत्कालीन जेल प्रहरी योगेश वर्मा, कुलदीप उर्फ टीकू उर्फ केडी, सरजीतसिंह, गुलजारी उर्फ जीएल, शकील खान, सुधा, सरजीत विश्नोई पर चार्ज लगाया गया है। वहीं दो नाबालिग हैं।

चार शूटरों ने की थी फायरिंग

गौरतलब है कि 3 दिसंबर 2022 को चार शूटरों व बदमाशों ने राजू ठेहट के घर के बाहर गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी। यही नहीं आरोपियों ने एक छात्रा के पिता की कार की चाबी छीनकर उसे भी गोलियां मार दी थी। घटनाक्रम के बाद प्रदेशभर की पुलिस एक्टिव हो गई थी और दूसरे ही दिन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। शूटर पहले जयपुर से एके-47 लाए थे लेकिन बाद में वे इसे बीकानेर देकर आ गए और छोटे हथियार जिगाना पिस्टल व 250 कारतूस लेकर आए थे।

Hindi News/ News Bulletin / राजू ठेहट हत्याकांड में 27 आरोपी शामिल, चार्जशीट में सामने आए नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो