महिला चिकित्सकों की अंचलों में भारी कमी है। यह सिर्फ दमोह जिले में नहीं है बल्कि मप्र में है। हमारे स्तर से शासन को पत्र लिखे गए हैं। मातृ मृत्युदर पर अंकुश लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
-एसआरएस सर्वे रिपोर्ट जारी, मप्र में बढ़ी एमएमआर की दर, एक लाख में १७३ की जगह १७५ हो रही मौतें
-गांवों में पुरुष चिकित्सकों से जांच कराने कतरा रही प्रसूताएं
दमोह•May 16, 2025 / 11:34 am•
आकाश तिवारी
Hindi News / News Bulletin / एक साल 67 गर्भवती की टूटी सांसों की डोर, कारण अंचलों में नहीं है महिला डॉक्टर