इंदौर। चक्रवातीय सिस्टम के कारण रविवार को अचानक से मौसम बदला। दोपहर बाद तेज हवा, बारिश व ओले गिरे। तेज बारिश व ओले गिरने के कारण 200 मीटर दूर देखना भी मुश्किल हो गया। दो घंटे में 69.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जो 100 साल में मई माह में 24 घंटे में हुई सर्वाधिक वर्षा रही। मौसम विभाग के अनुसार इसके पहले 29 मई 1886 को 99.1 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई थी। 2023 में पूरे मई माह में 76.8 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तुफानी हवा चली। तेज हवाओं के कारण दोपहिया, कार चालक व ऑटो रिक्शा चालकों के लिए वाहन चलाना भी मुश्किल रहा। जो लोग दोपहिया वाहन से या पैदल जा रहे थे उन्होंने दुकानों या शेड में शरण ली।
भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल के निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि राजस्थान व उत्तर प्रदेश में बने चक्रवातीय सिस्टम के कारण कम दबाव का मजबूत सिस्टम बना हुआ है। जिससे मई माह में तेज बारिश दर्ज हो रही है। इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा व आंधी दर्ज हुई है। जो ट्रफ लाइन गुजर रहा है वह कम ऊंचाई पर है इसलिए भी यह मजबूत सिस्टम बना।