26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेस-वे का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने धोलेरा एसआईआर का दौरा किया और वहां कार्यों की समीक्षा भी की। अहमदाबाद धोलेरा एक्सप्रेस का 95 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है।

Google source verification

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को धोलेरा विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसआईआर) के सर्वांगीण विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में धोलेराएसआईआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलदीप आर्य ने मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ सचिवों के समक्ष प्रजेंटेशन दिया। इसमें बताया गया कि अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेस-वे का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।

300 मेगावाट के सोलर पार्क बनकर तैयार

आर्य ने सीएम को बताया कि धोलेरा में सड़क मार्ग, अंडरग्राउंड फैसिलिटी, प्लग एंड प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर की सभी सुविधाएं पूर्ण हो चुकी हैंं। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, आईटीसी इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा एबीसीडी बिल्डिंग जैसी ढांचागत सुविधाओं के कार्य पूरे हो गए हैं। 300 मेगावाट के सोलर पार्क का कार्य भी पूरा हो गया है।

अस्पताल, स्कूल, फायर स्टेशन का कार्य जारी

प्रजेंटेशन में बताया कि अभी भीमनाथ-धोलेरा फ्रेट रेलवे लाइन, 192 बेड का अस्पताल, 12वीं कक्षा तक का स्कूल, फायर स्टेशन तथा इन्वेस्टर्स के लिए आवासीय सुविधा का निर्माण कार्य चल रहे हैं। धोलेरा स्मार्ट सिटी को ‘सेमीकॉनसिटी’ के रूप में विकसित करने का राज्य सरकार का आयोजन है।

सेमीकंडक्टर प्लांट भी किया दौरा

मुख्यमंत्री पटेल ने बैठक में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के धोलेरासेमीकॉन सिटी में स्थापित सेमीकंडक्टर प्लांट की प्रगति की समीक्षा की और प्लांट का दौरा भी किया। पटेल ने धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी दौरा किया और वहां 1350 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन कार्गो बिल्डिंग, टर्मिनल बिल्डिंग एवं रन-वे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने धोलेरा अथॉरिटी एवं उसकी एसपीवी के अधिकारियों-कर्मचारियों को मार्गदर्शन भी दिया।

बैठक में मुख्य सचिव पंकज जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार डॉ. हसमुख अढिया, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, सलाहकार एस. एस. राठौड़, उद्योग एवं खान विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव मोना खंधार, मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह, समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।