22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साबुन फैक्ट्री में हादसा : मिक्चर मशीन की चपेट में आए एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर

मंगलवार सुबह काम करते समय 2 मजदूर मिक्चर मशीन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों को इलाज के लिए मकरोनिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

Nov 13, 2024

- मंगलवार सुबह 11 बजे की घटना, दोबारा सफाई करने मजदूरों को मिक्चर में घुसाया था, पुलिस ने जांच में लिया मामला

सागर. बहेरिया थाना क्षेत्र में सिद्गुंवा औद्योगिक क्षेत्र स्थित साबुन की फैक्ट्री में मंगलवार सुबह काम करते समय 2 मजदूर मिक्चर मशीन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों को इलाज के लिए मकरोनिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई। घटना को लेकर अस्पताल में भर्ती मजदूर का कहना है कि उन्होंने मिक्चर साफ कर दिया था, लेकिन अधिकारी ने उन्हें दोबारा मिक्चर के अंदर घुसाया और सफाई करने बोला, इसी दौरान हादसा हो गया। घटना की सूचना लगते ही बहेरिया थाना पुलिस और मकरोनिया सीएसपी अस्पताल पहुंचीं और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की।

पुलिस के अनुसार सिद्गुवां औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे आरएसपीएल लिमिटेड (घड़ी फैक्ट्री) में मजदूर काम कर रहे थे। कुछ मजदूर साबुन तैयार करने वाले मटेरियल को मिक्सर मशीन में तैयार कर रहे थे, इसी दौरान मजदूर सिद्गुंवा निवासी मुलायम आठ्या व गिरवर गांव निवासी रफीक खान मिक्सर मशीन की चपेट में आ गए। आसपास काम कर रहे मजदूरों ने हादसा देख तत्काल मशीन बंद की और सूचना फैक्ट्री प्रबंधन को दी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मकरोनिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिक्चर मशीन की चपेट में आने से मजदूरों को सिर, हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्सों ममें गंभीर चोटें आईं थीं, अस्पताल में इलाज के दौरान दोपहर में सिद्गुंवा निवासी करीब 40 वर्षीय मुलायम आठ्या की मौत हो गई।

- अस्पताल पहुंचे विधायक

घड़ी फैक्ट्री में हुए हादसे की जानकारी लगने के बाद नरयावली विधायक प्रदीप लारिया अस्पताल पहुंचे और घायल मजदूर की जानकारी लेते हुए मृतक के परिजनों से मुलाकात की। अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज करने के निर्देश देते हुए विधायक लारिया ने कलेक्टर से फोन पर मृतक के परिजनों को राहत राशि दिलाए जाने और मामले की जांच करने को लेकर चर्चा की।

- लापरवाही की जांच होगी

घड़ी फैक्ट्री में काम करते समय 2 मजदूर घायल हुए थे, जिसमें से एक मौत हो गई। यह लापरवाही है या हादसा इसको लेकर जांच कराएंगे। यदि लापरवाही पाई जाती है तो सख्ती से कार्रवाई कराने का प्रयास होगा।

प्रदीप लारिया, विधायक, नरयावली विधानसभा

- मर्ग कायम कर जांच शुरू की है

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है, मर्ग जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नीलम चौधरी, सीएसपी, मकरोनिया