31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPL T20: IPL की तर्ज पर एमपील T20, ये टीम होंगी आमने-सामने

MPL T20: बीसीसीआई सचिव जय शाह, पूर्व कप्तान कपिल देव और सिंधिया रहेंगे मौजूद, विजेता टीम को 15 लाख और उपविजेता को 10 लाख का नकद पुरस्कार, एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे पहले मैच का आगाज

2 min read
Google source verification
mpl T20

MPL T20: आईपीएल की तर्ज पर ग्वालियर में 15 जून शनिवार से चौके-छक्कों की बरसात होगी। शंकरपुर स्थित नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 15 से 23 जून तक खेली जाने वाली मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग (एमपीएल) टी-20 का उद्घाटन शनिवार को शाम 5 बजे से होगा। उद्घाटन ग्वालियर चीताज और मालवा पैंथर्स टीम के बीच दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। लीग की विजेता टीम को 15 लाख रुपए और उपविजेता को 10 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

एमपीएल का उद्घाटन मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया की मौजूदगी में होगा। एमपीएल में पांच टीमें भाग लेंगी, जिसमें ग्वालियर चीताज, मालवा पैंथर्स, जबलपुर लायंस, भोपाल लैपड्र्स और रीवा जैगुआर्स शामिल हैं। जीयो सिनेमा और स्पोट्र्स टीवी पर इसका लाइव प्रसारण भी होगा। 23 जून को फाइनल होगा। मैच देखने के लिए आम दर्शकों को स्टेडियम में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। लीग के लिए सभी टीमें गुरुवार को ग्वालियर पहुंच गई थी। टीमों ने शंकरपुर स्टेडियम पर दूधिया रोशनी में नेट प्रेटिक्स भी की। लीग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।


एमपीएल मैच शेड्यूल

-15 जून: ग्वालियर चीताज बनाम मालवा पैंथर्स- शाम 7:30 बजे से


-16 जून: जबलपुर लायंस बनाम भोपाल लेपड्र्स- अपराह्न 3 बजे से


- 16 जून: रीवा जगुआर बनाम मालवा पैंथर्स- शाम 7:30

- 17 जून: भोपाल लेपड्र्स बनाम ग्वालियर चीताज- शाम 7:30

-18 जून: ग्वालियर चीताज बनाम रीवा जगुआर-अपराह्न 3 बजे से

-19 जून: भोपाल लेपड्र्स बनाम रीवा जगुआर- शाम 7:30 बजे से

- 20 जून: जबलपुर लायंस बनाम ग्वालियर चीताज- शाम 7:30 बजे से

- 21 जून: मालवा पैंथर्स बनाम भोपाल लेपड्र्स- अपराह्न 3 बजे से

-21 जून: रीवा जगुआर बनाम जबलपुर लायंस- शाम 7:30 बजे से


-22 जून: एलिमिनेटर दूसरी टीम बनाम तीसर टीम- शाम 7:30 बजे से

-23 जून: फाइनल- पहला बनाम एलिमिनेटर विजेता- शाम 7:30 बजे से