scriptअहमदाबाद जेल भजिया हाउस नई जेल के पास स्थानांतरित | Patrika News
समाचार

अहमदाबाद जेल भजिया हाउस नई जेल के पास स्थानांतरित

4 Photos
3 months ago
1/4

अहमदाबाद शहर के सुभाष ब्रिज के पास स्थित साबरमती जेल भजिया हाउस को नई जेल परिसर के पास स्थानांतरित किया गया है। ब्रिज के पास 14 अप्रेल 2010 को भजिया हाउस को बनाया गया था, तब से यहीं पर शहर के लोग जेल के भजिया का स्वाद चखते थे। करीब 14 साल बाद इस स्थल पर सरकार हैरिटेज भजिया हाऊस तैयार करने जा रही है, जिसे देखते हुए शुक्रवार से इसे नई जेल के पास स्थानांतरित किया है। भजिया हाऊस के नई जेल के पास स्थानांतरित किए जाने से इसकी बिक्री पर असर पड़ने की आशंका है, क्योंकि वहां पर लोगों की आवाजाही नहिवत है। जबकि सुभाषब्रिज के पास सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों की आवाजाही रहती थी। पास में कलक्टर कार्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीआरटीएस, एएमटीएस, एसटी बस स्टैंड थे, जिससे यहां दैनिक 10 से 12 हजार के भजिया की बिक्री होती थी।

2/4

अहमदाबाद शहर के सुभाष ब्रिज के पास स्थित साबरमती जेल भजिया हाउस को नई जेल परिसर के पास स्थानांतरित किया गया है। ब्रिज के पास 14 अप्रेल 2010 को भजिया हाउस को बनाया गया था, तब से यहीं पर शहर के लोग जेल के भजिया का स्वाद चखते थे। करीब 14 साल बाद इस स्थल पर सरकार हैरिटेज भजिया हाऊस तैयार करने जा रही है, जिसे देखते हुए शुक्रवार से इसे नई जेल के पास स्थानांतरित किया है। भजिया हाऊस के नई जेल के पास स्थानांतरित किए जाने से इसकी बिक्री पर असर पड़ने की आशंका है, क्योंकि वहां पर लोगों की आवाजाही नहिवत है। जबकि सुभाषब्रिज के पास सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों की आवाजाही रहती थी। पास में कलक्टर कार्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीआरटीएस, एएमटीएस, एसटी बस स्टैंड थे, जिससे यहां दैनिक 10 से 12 हजार के भजिया की बिक्री होती थी।

3/4

अहमदाबाद शहर के सुभाष ब्रिज के पास स्थित साबरमती जेल भजिया हाउस को नई जेल परिसर के पास स्थानांतरित किया गया है। ब्रिज के पास 14 अप्रेल 2010 को भजिया हाउस को बनाया गया था, तब से यहीं पर शहर के लोग जेल के भजिया का स्वाद चखते थे। करीब 14 साल बाद इस स्थल पर सरकार हैरिटेज भजिया हाऊस तैयार करने जा रही है, जिसे देखते हुए शुक्रवार से इसे नई जेल के पास स्थानांतरित किया है। भजिया हाऊस के नई जेल के पास स्थानांतरित किए जाने से इसकी बिक्री पर असर पड़ने की आशंका है, क्योंकि वहां पर लोगों की आवाजाही नहिवत है। जबकि सुभाषब्रिज के पास सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों की आवाजाही रहती थी। पास में कलक्टर कार्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीआरटीएस, एएमटीएस, एसटी बस स्टैंड थे, जिससे यहां दैनिक 10 से 12 हजार के भजिया की बिक्री होती थी।

4/4

अहमदाबाद शहर के सुभाष ब्रिज के पास स्थित साबरमती जेल भजिया हाउस को नई जेल परिसर के पास स्थानांतरित किया गया है। ब्रिज के पास 14 अप्रेल 2010 को भजिया हाउस को बनाया गया था, तब से यहीं पर शहर के लोग जेल के भजिया का स्वाद चखते थे। करीब 14 साल बाद इस स्थल पर सरकार हैरिटेज भजिया हाऊस तैयार करने जा रही है, जिसे देखते हुए शुक्रवार से इसे नई जेल के पास स्थानांतरित किया है। भजिया हाऊस के नई जेल के पास स्थानांतरित किए जाने से इसकी बिक्री पर असर पड़ने की आशंका है, क्योंकि वहां पर लोगों की आवाजाही नहिवत है। जबकि सुभाषब्रिज के पास सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों की आवाजाही रहती थी। पास में कलक्टर कार्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीआरटीएस, एएमटीएस, एसटी बस स्टैंड थे, जिससे यहां दैनिक 10 से 12 हजार के भजिया की बिक्री होती थी।

loksabha entry point
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.