16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद: 19 अंडरब्रिज में लगेंगे सेंसर, पानी भरने पर ऑटोमेटिक बंद हो जाएंगे गेट

बारिश के दौरान ब्रिज में पानी के स्तर पर तकनीक से रखा जाएगा ध्यान

less than 1 minute read
Google source verification

image

Omprakash Sharma

Jan 30, 2025

गत मानसून के दौरान अखबारनगर अंडरब्रिज में प्रायोगिक स्तर पर लगाई गई सेंसर प्रणाली सफल होने के बाद अब शहर के सभी 19 अंडरब्रिज में इस प्रणाली को शुरू करने का निर्णय किया गया है। इस पर 2.96 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस तरह की तकनीक के मामले में देश में अहमदाबाद शहर अव्वल होगा।महानगरपालिका की गुरुवार को हुई स्थायी समिति की बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष देवांग दाणी ने बताया कि सभी अंडरब्रिज में लाइडर लेवल सेंसर और वाटर सेंसर लगाए जाएंगे। जैसे ही ब्रिज के भीतर 60 सेंटीमीटर से अधिक बारिश का पानी भरेगा वैसे ही ब्रिज का गेट ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा। ऐसे में वाहन भी ब्रिज के भीतर नहीं जाएंगे। बारिश का पानी ब्रिज से उतर जाएगा तो ऑटोमेटिक रूप से ब्रिज के गेट यातायात के लिए खुल जाएगा।

इतना ही नहीं, तकनीक के माध्यम से हर 10 सेकंड की रिपोर्ट कंट्रोल रूम तक जाएगी। यह सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी। इस प्रणाली के लिए गुरुवार को मुहर लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि अंडरब्रिज में इस तकनीक के अलावा डिजिटल चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

327 करोड़ रुपए के कार्यों मंजूरस्थायी समिति के समक्ष पेश किए गए 75 कार्यों में से 71 को मंजूर कर दिया गया है। इन कार्यों की लागत लगभग 327 करोड़ रुपए आएगी।