scriptविभाजित ताकतें एकजुट नहीं हुई तो एआईएडीएमके कभी भी नहीं जीत सकती: पन्नीरसेल्वम | Patrika News
समाचार

विभाजित ताकतें एकजुट नहीं हुई तो एआईएडीएमके कभी भी नहीं जीत सकती: पन्नीरसेल्वम

तमिलनाडु में भाजपा को मिले वोट बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलै के प्रयासों की जीत है।

चेन्नईJun 11, 2024 / 02:32 pm

PURUSHOTTAM REDDY

O Pannerselvam

चेन्नई. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद चेन्नई लौटे पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने कहा कि अगर विभाजित ताकतें एकजुट नहीं हुई तो एआईएडीएमके कभी भी जीत नहीं पाएगी। हालांकि उन्होंने अन्नाद्रमुक गठबंधन में शामिल होने के सवाल को भी टाल दिया। रामनाथपुरम निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव परिणामों के बारे में उन्होंने कहा मैं रामनाथपुरम के लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे 3 लाख से अधिक वोट दिए हैं।

राजनीति में सफलताएं और असफलताएं सामान्य हैं। साथ ही अन्नाद्रमुक नेतृत्व पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके ने 7 सीटों पर अपनी जमानत खो दी है और कई जगहों पर तीसरे स्थान पर खिसक गई है। यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा को मिले वोट बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलै के प्रयासों की जीत है।

O Pannerselvam

Hindi News/ News Bulletin / विभाजित ताकतें एकजुट नहीं हुई तो एआईएडीएमके कभी भी नहीं जीत सकती: पन्नीरसेल्वम

ट्रेंडिंग वीडियो