
जामनगर के सरकारी अस्पताल का जायजा लेते स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल व अन्य।
गुजरात में इन दिनों भीषण गर्मी और हीट वेव का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। तापमान में तेजी से वृद्धि और लू के कारण अस्पतालों में भर्ती मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण और राहत भरा निर्णय लेते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में एयर कूलर की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, उनसे संलग्न अस्पतालों, जीएमईआरएस अस्पतालों, जिला अस्पतालों तथा अन्य प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में आउड डोर पेशेंट विभाग (ओपीडी) और सामान्य वार्डों में जहां एयर कंडीशनिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एयर कूलर लगाए जाएंगे।
मरीजों को मिल सकेगा आराम
हर वर्ष गर्मी के मौसम में अस्पतालों के सामान्य वार्ड और ओपीडी में आने वाले मरीजों को तेज गर्मी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर बुज़ुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज गर्मी में बेहाल हो जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन और मेडिकल अधिकारियों की ओर से राज्य सरकार को बार-बार इस बाबत अनुरोध किया जा रहा था।
खर्च और क्रियान्वयन का जिम्मा मेडिकल अथॉरिटी पर
इस योजना को शीघ्र और प्रभावी रूप से अमल में लाने के लिए सरकार ने संबंधित मेडिकल अथॉरिटी को अधिकार दिए हैं कि वे अपने स्तर पर एयर कूलर की खरीद और स्थापना की प्रक्रिया पूरी करें। इसका पूरा खर्च भी मेडिकल संस्थान अपनी निधि से वहन करेंगे।
तत्काल प्रभाव से लागू होगा फैसला
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा और मई महीने के पहले सप्ताह तक राज्य के अधिकांश सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे न केवल मरीजों को राहत मिलेगी, बल्कि अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ को भी गर्मी में काम करने में आसानी होगी।
Updated on:
20 Apr 2025 09:46 pm
Published on:
20 Apr 2025 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
