
session court news seminar
नए कानूनों के तहत डिजिटल साक्ष्य का महत्व बढ़ा है। वाट्स एप या मेल पर आई जानकारी सूचना व उसका पुख्ता प्रमाण होने पर उसे मुख्य साक्ष्य में स्वीकार्य किया जा सकेगा। इसी प्रकार दस्तावेजों के प्रमाणीकरण निर्धारित प्रारूप में भरने होंगे। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी एक ठोस साक्ष्य के रूप में गवाही में ग्राह्य या मान्य होगी। इस प्रकार के प्रावधानों की जानकारी न्यायिक संगोष्ठी में सामने आई।
आगामी जुलाई से लागू होने वाले नए कानूनी प्रावधानों को लेकर राजस्थान ज्यूडिशियल एकेडमी की ओर दो दिवसीय न्यायिक संगोष्ठी का समापन रविवार को रीट कार्यालय में किया गया। इसमें विषय विशेषज्ञाें ने नए कानूनों के परिप्रेक्ष्य में मुकदमों की सुनवाई प्रक्रिया की जानकारी दी।
इसी प्रकार दस्तावेजों के प्रमाणीकरण निर्धारित प्रारूप में भरने होंगे। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी एक ठोस साक्ष्य के रूप में गवाही में ग्राह्य या मान्य होगी। इस प्रकार के प्रावधानों की जानकारी न्यायिक संगोष्ठी में सामने आई।
जिला बार सचिव राजेश कुमार यादव ने बताया कि रविवार को कार्यशाला के अंतिम दिन प्रथम सत्र में मनमोहन चंदेल, महावीर सिंह और वकील भगवान सिंह चौहान ने सैशन ट्रायल वारंट ट्रायल समन ट्रायल और समरी ट्रायल पर कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। दूसरे सत्र में लोक अभियोजक विवेक पाराशर, सीमांत भारद्वाज और देवेंद्र सिंह शेखावत ने नई संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में जमानत से संबंधित रिफॉर्म के बारे में जानकारी दी।
तृतीय सत्र में भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश रामेश्वरलाल, अमर वर्मा, विकास चौधरी ने भारतीय साक्ष्य अधिनियम में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, रेलीवेंसी ऑफ फैक्ट्स, प्राथमिक साक्ष्य व द्वितीय साक्ष्य आदि की जानकारी दी। अंत में सैशन न्यायाधीश संगीता शर्मा ने आभार जताया।
जिला बार सचिव राजेश कुमार यादव ने बताया कि रविवार को कार्यशाला के अंतिम दिन प्रथम सत्र में मनमोहन चंदेल, महावीर सिंह और वकील भगवान सिंह चौहान ने सैशन ट्रायल वारंट ट्रायल समन ट्रायल और समरी ट्रायल पर कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। दूसरे सत्र में लोक अभियोजक विवेक पाराशर, सीमांत भारद्वाज और देवेंद्र सिंह शेखावत ने नई संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में जमानत से संबंधित रिफॉर्म के बारे में जानकारी दी।
पढ़ें यह खबर भी
अजमेर. ममता कनोडिया (गर्ग) मेमोरियल गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट 14 से 17 जून तक पटेल स्टेडियम के नवनिर्मित फ्लड लाइट मैदान में होगा। टूर्नामेंट में 15 से 16 स्कूली छात्रा टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजन समिति अध्यक्ष उमेश गर्ग के अनुसार टीम को चार पूल में बांटा जाएगा। लीग कम नॉकआउट वाले टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सायंकालीन सत्र में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शालू शर्मा, कृष्ण वर्मा, अर्चना जैन, सुनीता जैन भी हिस्सा लेंगे। आयोजन समिति में संरक्षक कपिल कनोडिया, विनीत लोहिया, सचिव जसवंत सिंह, संयोजक कृष्णा वर्मा, अनिता सिंघल, सुनीता जैन, मीना शर्मा को शामिल किया गया है।
अजमेर. राजस्थान पत्रिका के अमृतज् जलम् अभियान के तहत सोमवार को गगवाना में श्रमबूंदें छलकेंगी। बरसात में पानी की आवक के लिए जनप्रतिनिधि और आमजन नाडी की खुदाई में सहयोग देंगे। पत्रिका के सामाजिक सरोकार के तहत होने वाले अमृतम् जलम् अभियान में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि, ग्रामीण और नौजवान श्रमदान करेंगे। गगवाना स्थित पानी के बहाव क्षेत्र से जुड़ी नाडी में सोमवार सुबह 8 बजे खुदाई और श्रमदान किया जाएगा। सरपंच गुलजान खानम, ग्रामीण व अन्य संगठनों के लोग मौजूद रहेंगे।
Published on:
27 May 2024 12:03 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
