
कुछ अत्यधिक प्रभावशाली सुपारी किसानों द्वारा एक रेंज वन अधिकारी के बेहद करीबी एक वन गार्ड के सहयोग से Bhadra Wildlife Sanctuary में करीब 4 किमी तक खुदाई कर पाइपलाइन बिछाने के आरोप लगे हैं। अवैध पाइप लाइन बड़ी मशीनों के उपयोग करके बिछाई गई है। पाइपलाइन के रास्ते में आने वाली कई वन प्रजातियों को नुकसान पहुंचा है।
विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग
आरोप लगाने वाले Karnataka वन्यजीव बोर्ड के पूर्व सदस्य जोसेफ हूवर ने बताया कि कई संबंधित संरक्षणवादियों के समय पर हस्तक्षेप से यह गौर कानूनी परियोजना बीच में ही रुक गई। हालांकि, अब तक संबंधितों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। हूवर ने कहा कि हर बार दोषी अधिकारियों या कर्मचारियों को निलंबित कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। ऐसे में वे सरकार व वन विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।
भद्रा नदी भद्रा बांध का स्रोत है
उन्होंने कहा कि भद्रा वन्यजीव अभयारण्य, दुर्लभ काले तेंदुए, रेत बोआ और पैंगोलिन सहित कई अन्य का घर। यह उच्चतम हाथी घनत्व वाला जंगल भी है। भद्रा बांध हजारों किसानों की 1,60,000 हेक्टेयर कृषि भूमि को पानी उपलब्ध कराकर उनकी जरूरतों को पूरा करता है। भद्रा नदी भद्रा बांध का स्रोत है।
Published on:
20 May 2024 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
