छिंदवाड़ा नगर निगम शहर के 43 हजार से अधिक घरों में सप्लाई करने वाले पानी की शुद्धता पर संकट बन गया है। शुद्धता के लिए इस्तेमाल होने वाला एलम फिर एक बार खत्म होने की कगार पर है। अब पेयजल सप्लाई प्रबंधन ने एलम की कमी को देखते हुए उक्त प्लांट में कुलबेहरा नदी से रॉ वाटर रोककर, कन्हरगांव डैम से पानी की सप्लाई शुरू कर दी है, ताकि रॉ वाटर को कम साफ करना पड़े।