
Ambulance returning from hospital after taking patient crashes, medical worker dies
हनुमानगढ़. मरीज को अस्पताल पहुंचा कर लौट रही एम्बुलेंस 108 खड़े ट्रक से भिड़ गई। हादसे में एम्बुलेंस पर कार्यरत चिकित्साकर्मी की मौत हो गई। जबकि एम्बुलेंस चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर जाखड़ांवाली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल पहुंचाया तथा चिकित्साकर्मी के शव को पीलीबंगा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार डबलीराठान के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात एम्बुलेंस 108 बुधवार रात मरीज को लेकर बीकानेर रवाना हुई। वहां से वापस लौटते समय गुरुवार सुबह जाखड़ांवाली रोही में भारतमाला हाइवे पर खड़े ट्रक से एम्बुलेंस जा भिड़ी। हादसे में ईएमटी दिलबाग सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पायलट (चालक) घायल हो गया। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था।
हनुमानगढ़. वृद्धा के गले से सोने की चेन लूटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जंक्शन थाने में बाइक सवार दो अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। जितेन्द्र कुमार जाट निवासी आरएचबी कॉलोनी, जंक्शन ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी माता कृष्णा देवी (65) शिव कुटिया में पूजा के लिए जाती है। सुबह सवा पांच बजे माता पूजा करने घर से पैदल गई। रास्ते में पहले से एक बाइक पर दो जने घात लगाए बैठे थे। जैसे ही उनके नजदीक से माता निकलने लगी तो झपटा मारकर ढाई तोले की सोने की चेन तोड़ी ली। इस दौरान बदमाशों ने वृद्धा को जमीन पर गिराकर घसीटा। इससे उनकी कोहनी, घुटनों आदि पर चोटें आई। शिव कुटिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में सुबह सवा पांच से 6.25 बजे तक दोनों संदिग्ध व्यक्ति बाइक लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। बाइक की नम्बर प्लेट को मोड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
29 May 2025 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
