1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 15 सरकारी विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में दाखिले के लिए जीसीएएस पोर्टल से आवेदन शुरू, 28 तक किए जा सकेंगे

Ahmedabad, patrika news

2 min read
Google source verification

7 से 10 जून तक अस्थायी प्रवेश सूची देख सकेंगे, 13 से 21 जून के बीच फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी

गुजरात के 15 सरकारी विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी गुजरात कॉमन एडमिशन सर्विसेज (जीसीएएस) पोर्टल के माध्यम से 28 मई तक आवेदन कर सकेंगे। हाल ही में लॉन्च किए गए इस पोर्टल से बुधवार से अवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। राज्य के 15 सरकारी विश्वविद्यालयों से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया में एकरूपता बनाए रखने और कॉलेजों में शैक्षणिक कार्य समय पर शुरू करने के लिए राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से यह पोर्टल शुरू किया गया है। विद्यार्थी जिस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं उसमें प्रोग्राम का चयन कर रजिस्ट्रेशन फीस भरकर आवेदन किया जा सकेगा।रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थी आगामी 7 से 10 जून तक अस्थायी प्रवेश सूची देख सकेंगे। वहीं 13 से 21 जून के बीच विद्यार्थियों की अंतिम वरीयता सूची (फाइनल मेरिट लिस्ट) जारी की जाएगी। इस दौरान विद्यार्थी कॉलेज के ऑफर लेटर की प्रिंटआउट के साथ फीस का भुगतान कर संबंधित कालेज में प्रवेश की पुष्टि कर सकेंगे। कॉलेज में विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग करते समय विद्यार्थी को स्व-सत्यापित मूल प्रमाणपत्रों का एक सेट जमा कराना होगा।

प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा चरण 27 जून से

आगामी 27 जून से लेकर 29 जून तक प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा चरण होगा। इस अवधि के दौरान जिन विद्यार्थियों को पहले चरण में प्रवेश नहीं मिला, उनकी नई प्रवेश सूची जीसीएएस की ओर से जांच की जाएगी।

तीसरा चरण 5 जुलाई से

प्रवेश प्रक्रिया का तीसरा चरण आगामी पांच से 19 जुलाई तक चलेगा। जो विद्यार्थी पहले और दूसरे राउंड में प्रवेश से वंचित रह गए हैं, वे जीसीएएस पोर्टल पर अपनी पसंद अपडेट कर इस राउंड में भाग ले सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि अब एक ही प्रवेश फॉर्म के जरिए 15 सरकारी विवि के कोर्स में प्रवेश मिल सकेगा। इनमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, बीएड, एलएलबी व अन्य कोर्स की 87 हजार सीटें हैं। इन विश्वविद्यालयों के सर्टिफिकेट, स्नातक से लेकर पीएचडी तक के 758 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब विद्यार्थियों को सिर्फ एक फॉर्म ही भरना है। इन विवि में गुजरात विश्वविद्यालय, सौराष्ट्र विवि, वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विवि, एमएसयू वडोदरा, एसपीयू, जीटीयू, अंबेडकर विवि शामिल हैं।