
house in kundli
हर कोई चाहता है कि उसका अपना खुद का मकान हो जहां वो अपने परिवार के साथ सुख से रहें। ज्योतिष के अनुसार घर बनाने का फैसला हम नहीं वरन हमारी जन्मकुंडली के ग्रह-नक्षत्र करते हैं। जन्मकुंडली में ग्रहों के आधार पर ही यह मालूम किया जा सकता है कि कोई व्यक्ति खुद का मकान बना पाने में सक्षम होगा या नहीं। अगर कुंडली में मकान बनाने के योग न हो तो ज्योतिष के कुछ आसान से उपायों को अपना कर भी भाग्य को बदला जा सकता है। आइए हम जानते हैं ऐसे ही जन्मकुंडली के कुछ योग तथा उपायों के बारे में...
कुंडली के चौथे घर से पता लगता है खुद के घर बनने का
इन उपायों से भी बन सकता है घर
Published on:
01 Sept 2017 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
