16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युद्धविराम नहीं तो रूस पर बैंकिंग प्रतिबंध व टैरिफ

ट्रंप ने बदला रुख: यूक्रेन पर भी बढ़ेगा दबाव वाशिंगटन. अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने यह कदम तब तक जारी रखने की बात कही है जब तक कि रूस और यूक्रेन के […]

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Kumar

Mar 09, 2025

ट्रंप ने बदला रुख: यूक्रेन पर भी बढ़ेगा दबाव

वाशिंगटन. अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने यह कदम तब तक जारी रखने की बात कही है जब तक कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम और शांति समझौता नहीं हो जाता।

ट्रंप ने हाल ही यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी साझा करने पर भी रोक लगा दी है ताकि युद्धविराम के लिए कीव पर भी दबाव बनाया जा सके। उन्होंने रूस और यूक्रेन से जल्द वार्ता करने की अपील की है। ट्रंप का यह रुख उनके पिछले बयान से यू-टर्न की तरह देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने युद्ध के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया था। इसके अलावा, हाल ही वाइट हाउस ने रूस को प्रतिबंधों में राहत देने की योजना पर विचार करने की बात कही थी ताकि युद्ध समाप्त कर कूटनीतिक और आर्थिक संबंध बेहतर बनाए जा सकें। फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमले के वक्त से रूस पर हजारों प्रतिबंध लागू हैं।

‘नाटो सहयोगियों की सुरक्षा को लेकर मुझे संदेह’

ट्रंप ने नाटो सहयोगियों की रक्षा को लेकर अपनी इच्छा पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि यदि देश पर्याप्त रक्षा खर्च नहीं करते, तो अमरीका उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं देगा। ट्रंप ने यह भी सवाल उठाया कि संकट की स्थिति में फ्रांस या अन्य नाटो सदस्य अमरीका की मदद करेंगे या नहीं। उनके अनुसार, नाटो देशों द्वारा किया गया रक्षा खर्च अब भी पर्याप्त नहीं है।

मस्क नहीं, आप हैं जिम्मेदार...
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को स्पष्ट किया कि विभागों के फैसले एलन मस्क नहीं, बल्कि स्वयं मंत्री लेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, मस्क केवल सिफारिशें दे सकते हैं, नीतिगत या स्टाफिंग संबंधी निर्णय नहीं ले सकते। बैठक में मस्क भी मौजूद थे।