scriptBhilwara lok sabha election result 2024: भीलवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल के घर उत्सव का माहौल | Patrika News
समाचार

Bhilwara lok sabha election result 2024: भीलवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल के घर उत्सव का माहौल

भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल की जीत करीब तय होने से उनके समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। अग्रवाल के भीलवाड़ा में आर के कॉलोनी ​िस्थत आवास पर उत्सव का माहौल है।

भीलवाड़ाJun 04, 2024 / 11:58 am

Narendra Kumar Verma

bhilwara

bhilwara

Bhilwara lok sabha election result 2024: भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल की जीत करीब तय होने से उनके समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। अग्रवाल के भीलवाड़ा में आर के कॉलोनी ​िस्थत आवास पर उत्सव का माहौल है। यहां मिठाईयां बांटी जा रही है और जमकर आ​​​तिशबाजी भी हो रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता भी अग्रवाल को बधाई देने उनके घर पहुंचने लगे है।  यहां भाजपा नेता मधु शर्मा, आरती कोगटा व नंदलाल बैरवा आदि ने अग्रवाल को मिठाई ​खिलाई और अग्रिम बधाई दी। 
की बढ़त अब लगातार राउण्ड दर राउण्ड बढ़ती जा रही है।  अग्रवाल की बढ़त अब सवा दो लाख मतों को पार कर गई है। अग्रवाल की यह बढ़त सभी विधानसभा क्षेत्र में बरकरार है, लेकिन भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कही अ​धिक मजबूत ​िस्थति है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी मतगणना में लगातार पिछड़ते जा रहे है।
राजकीय पॉलिटेिक्नक कॉलेज में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना विधानसभावार हुई। इसमें डाक मत पत्रों में भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को भारी मिली बढ़त। यह क्रम बाइ में ईवीएम खुलने के बाद भी जारी रहा।
13,05,097 ने डाले वोट थे

दोपहर बारह बजे तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र मे कुल 08 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। कुल 21,49,357 मतदाता में से 13,05,097 ने डाले वोट थे। 60.37 मतदान प्रतिशत रहा था मतदान, 2221 थे मतदान केंद्र। 
इनमें से चुना जाएगा सांसद

भाजपा से दामोदर अग्रवाल व कांग्रेस के सीपी जोशी के अलावा रामेश्वर बैरवा, पवनकुमार शर्मा, जयकिशन, विजयकुमार सोनी, मोतीलाल सिंघानिया, अनुराग आड़ोत, नारायणलाल जाट व राजेश पाटनी।

19 से 23 राउंड में काउंटिंग
भीलवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर आसींद में सर्वाधिक 23 राउंड काउंटिंग के होंगे जबकि हिण्डोली व मांडल में 21-21, शाहपुरा, मांडलगढ़ व सहाड़ा में 20-20, भीलवाड़ा व जहाजपुर में 19-19 राउंड में मतगणना होगी।

Hindi News/ News Bulletin / Bhilwara lok sabha election result 2024: भीलवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल के घर उत्सव का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो