24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar News: नए अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे की करेंगे मांग: नीतीश

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से इंडिया गठबंधन को छोड़ राजग का दामन थामा है, तब से वे नित नई घोषणाएं करने में व्यस्त है। इनमें से कितनी धरातल पर आ पाएंगी, ये तो वक्त ही बताएगा।

3 min read
Google source verification

पटना

image

Pulakit Sharma

Feb 21, 2025

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो

Bihar News: पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि वह केंद्र सरकार से पटना शहर के पास एक नए अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा का निर्माण कराए जाने का अनुरोध करेंगे। कुमार ने शुक्रवार को प्रगति यात्रा के अंतिम दिन पटना जिले के विकास के लिए योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि पटना शहर के पास एक नये अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ को पश्चिम की ओर कोइलवर के वीर कुंवर सिंह सेतु तक परबट ओर मोकामा के राजेन्द्र सेतु तक पुराने राष्ट्रीय उच्च पथ-31 का चौड़ीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ के दक्षिण दीघा से सभ्यता द्वार के बीच वाले स्थान में पार्क एवं नागरिक सुविधाओं का समेकित विकास किया जाएगा। सभ्यता द्वार को पूरब की ओर से पक्के गंगा घाट तथा पश्चिम की ओर एकता भवन से जोड़ा जाएगा तथा पटना हाट एवं पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।

Bihar News: उन्होंने कहा कि नेहरू पथ के दोनों तरफ रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक भूमिगत नाले के साथ पथ का निर्माण एवं इसका चौड़ीकरण किया जाएगा। सीएम ने कहा कि खगोल नेहरू पथ-अशोक राजपथ तक रूपसपुर नहर पथ का चौड़ीकरण एवं निर्माण किया जाएगा। दानापुर में नेहरू पथ से गोला रोड का चौड़ीकरण किया जायेगा। पटेल गोलम्बर से अटल पथ तक सरपेंटाईन नाले पर अंडर ग्राउण्ड नाले के साथ फोर लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। राजीव नगर नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आनंदपुरी नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

Bihar News: पटना गुरुद्वारा साहिब के पास होगा मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण

Bihar News: मुख्यमंत्री ने कहा कि गायघाट-कंगन घाट-दीदारगंज तक पुराने गंगा पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा। गायघाट में जेपी गंगा पथ से डाऊन रैम्प का निर्माण किया जाएगा। पटना सिटी के मंगल तालाब का जीर्णोद्धार एवं पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया जाएगा। कंगनघाट पर पटना साहिब गुरुद्वारा के निकट मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। नेहरू पथ को दोनो तरफ पाटलि पथ से जोड़ा जाएगा। मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन 4 लेन सड़क को जेपी गंगा पथ से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पटना शहरी क्षेत्र में बिजली के तारों को चरणबद्ध तरीके से भूमिगत कराया जाएगा। एम्स गोलम्बर-जानीपुर-पईनापुर-नेवा पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही नौबतपुर लख के पास नये पुल का निर्माण किया जायेगा। परसा-सम्पतचक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीदारगंज से गौरीचक होते हुए पुनपुन तक तटबंध पथ का चौड़ीकरण करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनपुन प्रखंड के ग्राम रसूलपुर में मोरहर नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। पुनपुन स्टेशन से अकौना ग्राम होते हुए पटना रिंग रोड (बिहटा सरमेरा पथ) को जोड़ने वाले मिसिंग लिंक पथ का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सादिकपुर-पभेड़ा-मसौढ़ी पथ के सोहगी मोड़ को पटना-गया रोड के कंडाप को दो-लेन सड़क से जोड़ा जाएगा।

Bihar News: समदा और गुलरिया बिगहा गांव के बीच होगा पुल का निर्माण

Bihar News: मुख्यमंत्री ने कहा कि बख्तियारपुर में हिदायतपुर एवं मंझौली के बीच धोबा नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। बाढ़ के उमानाथ मंदिर परिसर का सौंर्दयीकरण एवं नागरिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उमानाथ मंदिर परिसर के समीप श्मशान घाट का विकास और विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया जायेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि पालीगंज के उलार सूर्यमंदिर में पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। पालीगंज में पुनपुन नदी पर समदा गांव एवं गुलरिया बिगहा के बीच पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दानापुर कैंट-मनेर-बिहटा पथ का चारलेन चौड़ीकरण किया जायेगा। पटना जिले के 13 प्रखंडों नौबतपुर, पालीगंज, बाढ़, बिहटा, मसौढ़ी, मोकामा, विक्रम, धनरूआ, पंडारक, फतुहा, घोसवरी, पुनपुन एवं मनेर में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जाएगा। पटना शहर में अवस्थित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रावासों की स्थिति का शिक्षा विभाग आकलन कराएगा एवं चरणबद्ध तरीके से उनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पालीगंज अनुमंडल में निबंधन कार्यालय खोला जाएगा।