
Bihar News: विजय कुमार सिन्हा फाइल फोटो
Bihar News: पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य आगमन का स्वागत करते हुए आज कहा कि उनका यह दौरा प्रदेश के विकास में निर्णायक सिद्ध होगा। सिन्हा ने रविवार को यहां कहा कि क्योंकि बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य में विशेष रूप से किसानों के लिए प्रधानमंत्री आ रहे हैं. इसलिए उनका यह दौरा बिहार की तकदीर की तस्वीर बदलने में 'मील का पत्थर' साबित होगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जितने भी प्रधानमंत्री हुए सबने किसानों के लिए सहयोग और सब्सिडी की बात की, लेकिन मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने किसानों के सम्मान की बात भी की और निरंतर उसे सुनिश्चित भी करने में जुटे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भागलपुर की धरती से वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं। अकेले इस किस्त में 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से चालू इस योजना के तहत अबतक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए हैं, जिससे देशभर के 11 करोड़ 80 लाख से अधिक किसान परिवारों को सीधा लाभ मिला है। सिन्हा ने कहा कि पिछले एक दशक से राजग सरकार ने कृषि उद्यमिता, कृषि आत्मनिर्भरता, कृषि आय का बढ़ाते हुए समग्र किसान-कल्याण का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस सोच की झलक तभी से स्पष्ट हो हो गई थी, जब मोदी ने कृषि मंत्रालय का नाम बदल कर 'कृषि एवं किसान कल्याण' मंत्रालय किया था।
Bihar News: उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी अहम बात यह है कि उनकी कृषि नीति के केंद्रबिंदु लघु एवं सीमांत और महिला किसान हैं। सॉयल हेल्थ कार्ड, बूंद सिंचाई परियोजना, किसान सम्मान निधि, कृषि उत्पादन संगठन, उन्नत बीज से लेकर प्राकृतिक एवं सतत कृषि या फिर क्रेडिट गारंटी स्कीम के केंद्र खास तौर पर हमारे लघु, सीमांत और महिला अन्नदाता ही रहे हैं। इन प्रयासों से यह बात साफ होती है कि मोदी सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को विकसित भारत का असली चालक बनाने में जुटे हैं। सिन्हा ने कहा, “बिहार के लिए उनका यह दौरा इसलिए ऐतिहासिक है, क्योंकि एक तो हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है और दूसरी बात यह कि राज्य के 85 प्रतिशत से अधिक किसान लघु एवं सीमांत श्रेणी के हैं। ऐसे में उन्हें सम्मान राशि के हस्तांतरण करने के साथ बरौनी डेयरी संयंत्र का उद्घाटन, मोतिहारी में गोकुल मिशन के क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ, किसान उत्पादक संगठन का उद्घाटन, भागलपुर को कृषि हब बनाने की शुरुआत करने जा रहे हैं।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी क्रम में राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा किसान सम्मेलन भी होगा, जिसमें कृषि उद्यमी, तकनीकी विशेषज्ञ, स्टार्टअप के लोग, आकांक्षी युवा और महिलाएं शामिल होंगे। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के इस बिहार दौरे का निर्णायक असर जमीन पर दिखेगा। उन्होंने कहा, “हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री की सोच और संकल्प को धरातल पर साकार करेंगे।”
Bihar News: पटना. जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि वे बिहार का दौरा केवल तब करते हैं जब चुनाव नजदीक होते हैं। किशोर ने रविवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री माेदी ने बिहार के लोगों को निराश किया है और केवल बड़े-बड़े वादे किए हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए गंभीर नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार पहले मोदी सरकार की प्राथमिकता में नहीं था, लेकिन अब अक्टूबर-नवंबर में संभावित चुनावों के कारण उनके कार्यक्रम में शामिल हो गया है। पीके ने कहा, “पहले प्रधानमंत्री को बिहार की कोई चिंता नहीं थी और वे झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे थे। अब जब बिहार में विधानसभा का चुनाव नजदीक है तो अचानक उनकी रुचि बढ़ गई है। लेकिन, बिहार के लोग उनका असली चेहरा पहचान चुके हैं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार में राजग सरकार के अगले कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने की कोई उम्मीद नहीं है। इस दौरान, जब किशोर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति राजनीति में नहीं है उसके बारे में टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।”
Updated on:
23 Feb 2025 07:21 pm
Published on:
23 Feb 2025 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
