
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को पीएमसीएच के शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को फोटोग्राफ भेंट की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और अन्य भी उपस्थित रहे।
Bihar News: पटना. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Of India) ने बिहार में पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) जैसे कई चिकित्सा केंद्र विकसित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए आज कहा कि इससे राज्य में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी और आर्थिक प्रगति को भी बढ़ावा मिलेगा। मुर्मु ने मंगलवार को यहां पीएमसीएच के शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पीएमसीएच बिहार की अमूल्य धरोहरों में से एक है, जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है। यह संस्थान प्राचीनता और आधुनिकता का बेहतरीन संयोजन है और एशिया के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में से एक माना जाता है। उन्होंने इस संस्थान के पूर्व छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिभा, सेवा और समर्पण से भारत और विदेशों में पीएमसीएच का नाम रोशन किया है। राष्ट्रपति (President Of India) ने बिहार सरकार को ऐसे और चिकित्सा केंद्र खोलने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाने से इलाज में देरी, भोजन और आवास की असुविधा, रोजगार संबंधी चुनौतियां और बड़े शहरों के अस्पतालों पर बढ़ते बोझ जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यदि देश भर में अच्छे चिकित्सा संस्थानों की संख्या बढ़ाई जाए तो इन सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है।
Bihar News: राष्ट्रपति मुर्मु (President Of India) ने कहा कि चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और इंदौर जैसे शहर विशेष चिकित्सा सुविधाओं के हब बन चुके हैं और बिहार को भी इसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। राष्ट्रपति (President Of India) ने आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर भी जोर दिया और कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और रोबोटिक्स जैसी उन्नत तकनीकों के समावेश से चिकित्सा प्रक्रियाएं सरल और अधिक सटीक होंगी, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। साथ ही चिकित्सकों की दक्षता और ज्ञान भी बढ़ेगा। राष्ट्रपति (President Of India) ने चिकित्सकों से समाज में योगदान देने की अपील की और कहा कि वह केवल चिकित्सक ही नहीं बल्कि शोधकर्ता, शिक्षक और परामर्शदाता भी होते हैं। उनकी भूमिका समाज और राष्ट्र निर्माण में बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने चिकित्सा समुदाय से रक्तदान और अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने का आग्रह किया ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके।
Bihar News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बिहार को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाल अग्रणी राज्य बनाया है।नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार की बदौलत आज बदलता बिहार दिख रहा है। कई मामलों में बिहार राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद बिहार को मिलता रहा है और पीएमसीएच के गौरवशाली अतीत की भी चर्चा की। नड्डा ने कहा कि 1925 में स्थापित इस अस्पताल का काम बहुत पहले शुरू हो गया था. इस अस्पताल को प्रथम विश्वयुद्ध में घायल सैनिकों के उपचार का गौरव भी प्राप्त है.
Bihar News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि साल 1918 से 1936 के बीच जब हैजा का प्रकोप था, तब भी इस अस्पताल ने आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई. उन्होंने पीएमसीएच से पढ़कर निकले डॉक्टर्स का जिक्र करते हुए कहा कि आज दुनिया का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां पीएमसीएच से निकले डॉक्टर ना हों. इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है और चुनावी साल में जेडीयू अध्यक्ष और सीएम नीतीश की बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात अहम बताई जा रही है. बीजेपी के कई नेता यह कह चुके हैं कि चुनाव नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़ा जाएगा लेकिन सीएम पर फैसला चुनाव बाद होगा. ऐसे में नीतीश कुमार और जेपी नड्डा की मुलाकात सियासी नजरिये से भी अहम मानी जा रही है. इस दौरान बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ ही सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और विजय चौधरी भी मौजूद रहे.
Published on:
25 Feb 2025 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
