
अनूपपुर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को अनूपपुर के एकलव्य विद्यालय मैदान में रक्षाबंधन तथा सावन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जिले के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के सहयोग से अनूपपुर में मेडिकल कॉलेज, जिला न्यायालय भवन, कोतमा में 100 बिस्तरीय चिकित्सालय, कोतमा में अनुविभाग स्तर के सभी कार्यालय भवन बनाने, बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन करने, बिजुरी उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा, राजाकछार में बांध का निर्माण, अनूपपुर जिला मुख्यालय में आडिटोरियम की तरह गीता भवन, स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड का निर्माण एवं मां नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमा वासियों के लिए समस्त सुविधाएं विकसित किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने 96 करोड़ की लागत के 176 कार्यों का लोकार्पण एवं 25 कार्यों का भूमि पूजन किया। कोई भी योजना नहीं होगी बंद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों से राखी बंधवाई औश्र बहनों को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप गिफ्ट हैम्पर भेंट किए। उन्होंने जन्माष्टमी के त्यौहार के उपलक्ष्य में राधा कृष्ण को झूला भी झुलाया। कार्यक्रम का संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी। इसके अलावा प्रदेश में संचालित कोई भी योजनाएं बंद नहीं की जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री का हेलीपैड में मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, कमिश्नर शहडोल संभाग बी.एस. जामोद, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा, डीआईजी सविता सुहाने, कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान सहित जनप्रतिनिधियों ने स्वागत एवं अभिवादन किया।
संभागीय मुख्यालयों में औद्योगिक पार्क बनाने सरकार कर रही प्रयास
अनूपपुर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रोजगार एवं स्वरोजगार से युवा सशक्त बने यह हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। मध्य प्रदेश में बिजली, सड़क, पानी के बाद युवाओं का रोजगार मुहैया कराने अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। युवा अपने बलबूते में कुछ कर सके और अपनी जिंदगी बेहतर बना सकें, इसके लिए प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों सहित सभी जिलों में औद्योगिक पार्क और आईटी पार्क बने सरकार इसके प्रयास कर रही है। अनूपपुर में आयोजित रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव के अंतर्गत लाडली बहनों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश का नंबर वन प्रदेश बने, इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में हमारी जीडीपी 7 लाख करोड़ की होगी। उन्होंने कहा की लाडली बहनों के लिए हमने बजट में 18000 करोड़ का प्रावधान किया है। मध्यप्रदेश सरकार चार मिशन, युवा शक्ति, गरीब कल्याण, किसान कल्याण और नारी सशक्तिकरण मिशन बनाकर काम करने जा रही है। कार्यक्रम को मध्य प्रदेश शासन वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह, विधायक मनीषा सिंह ने भी संबोधित किया।
युकां नेता गिरफ्तार
सीएम के अनूपपुर आगमन से पूर्व पुलिस ने कोतमा में युवा कांग्रेस के गुड्डू चौहान, रफी अहमद सहित अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री से कोतमा तथा क्षेत्र की समस्या को लेकर के मिलना चाहते थे।
Published on:
17 Aug 2024 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
