चेन्नई. तंडियारपेट की एक टैक्सी नंदम्बाक्कम में माउंट-पूंदमल्ली रोड स्थित एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी जिसे मुकप्पुरम निवासी विनीत (28) चला रहा था। जब कार गिंडी कतिपारा फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही थी उसी दौरान चालक का नियंत्रण कार से खो गया जिससे कार फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक सीता नामक महिला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरन्त सहकर्मियों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इसकी सूचना मिलते ही परंगीमलै यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।