31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगनहर में सिंचाई के पानी में कटौती पर हल्ला बोल

करणपुर विधायक कुन्नर व किसानों का गंगासिंह चौक पर अनिश्चित कालीन धरना

less than 1 minute read
Google source verification
  • श्रीगंगानगर.कृषि बाहुल श्रीगंगानगर जिले में सिंचाई पानी की कमी से कॉटन की बुवाई बहुत कम हुई, पारा बढ़ा तो फसल झुलस गई। गंगनहर का पानी का शेयर 2500 क्यूसेक है, लेकिन पंजाब की मनमानी से जिले के किसान परेशान हैं। इसी पीड़ा का लेकर किसानों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हल्ला बोल कार्यकम शुरू कर दिया। जिला मुख्यालय पर दिन भर महाराजा गंगासिंह चौक पर किसानों की सभा चली तो रात्रि को विधायक रूपिन्द्र सिंह कुन्नर सहित किसानों का धरना दिया।
  • कुन्नर ने कहा कि सरकार गंगानगर जिले के किसानों से सौतेला व्यवहार रखती है। इसी का नतीजा है गंगनहर में बीबीएमबी की ओर से तय शेयर 2500 क्यूसेक के बावजूद किसानों को 45 आरडी पर महज 1000 क्यूसेक पानी से कम पानी मिल रहा है।

समय रहते समाधान करना चाहिए

  • पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि प्रशासन व सिंचाई विभाग को किसानों की मांगों पर समय रहते समाधान करना चाहिए था। किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालू थोरी, किसान आर्मी के संयोजक मनिंद्र सिंह मान, प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह बराड़, मंगल सिंह ने भी संबोधित किया। राकेश शर्मा, गुरचरण सिंह मोड़, मनिंद्र सिंह मान, रविंद्र तरखान, बलकार सिंह संधु, रामस्वरूप मांझू, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बराड़, सोना देवी बावरी, सतविंदर सिंह अटवाल, टेल किसान समिति अवतार सिंह संधु, उपजिला प्रमुख सुदेश मोर, कमला बिश्नोई, नमिता सेठी, बलकरण बराड़, इंद्राज पूनिया भी मौजूद रहे।

आंदोलन के लिए 13 सदस्यीय कमेटी गठित

  • विधायक कुन्नर ने कहा कि गंगनहर में 2500 क्यूसेक सिंचाई पानी स्टेबल होने तक अनिश्चितकालीन धरना गंगासिंह चौक पर चलेगा। इस मौके पर 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जो आंदोलन का संचालन करेगी। यहां पर 18 जून को किसान महापंचायत होगी।