11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Chhath Puja Lucknow: देशभर में छठ महापर्व की धूम: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ श्रद्धालुओं ने किया व्रत पारण

Chhath Puja Lucknow: 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण: श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी खुशहाली और समृद्धि की कामना .

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Nov 08, 2024

Chhath Mahaparv

छठ महापर्व जिसे सूर्य देवता की आराधना और संतान सुख, परिवार की खुशहाली और समृद्धि के लिए खासतौर पर मनाया जाता है, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Chhath Mahaparv

लखनऊ में भी बड़े उत्साह के साथ यह पर्व मनाया गया, जहां विभिन्न छठ घाटों पर व्रती और श्रद्धालु अपनी-अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए जुटे रहे।

Chhath Mahaparv

लखनऊ के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Chhath Mahaparv

लखनऊ में प्रमुख छठ घाटों जैसे गोमती नदी के किनारे, कुकरैल पिकनिक स्पॉट, हनुमान सेतु, और विभूतिखंड के छठ घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे। 


Chhath Puja Lucknow

लोग सूर्यदेव की उपासना के लिए जलाशयों के किनारे खड़े होकर अपने व्रत का समापन कर रहे थे। हर वर्ष की तरह इस बार भी पुलिस प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे।


Chhath Puja Lucknow

श्रद्धालुओं के लिए साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।


Chhath Puja Lucknow

छठ पर्व में व्रतधारी 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत रखते हैं, जिसमें जल तक का सेवन नहीं किया जाता। इस पर्व के दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी व्रतधारियों के लिए विशेष तैयारियों में जुटे रहते हैं।


Chhath Puja Lucknow

 चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है, दूसरे दिन खरना का व्रत रखा जाता है, जिसमें केवल गुड़ की खीर और रोटी का सेवन किया जाता है। तीसरे दिन व्रतधारी डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी आराधना करते हैं, और चौथे व अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करते हैं।


Chhath Puja Lucknow

छठ महापर्व न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है बल्कि यह सामूहिकता और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। घाटों पर हजारों लोग एकत्रित होकर अपने-अपने परिवारों के साथ इस पूजा में सम्मिलित होते हैं।


Chhath Puja Lucknow

36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण: श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी खुशहाली और समृद्धि की कामना


Chhath Puja Lucknow

भारत के विभिन्न राज्यों में छठ पूजा का उल्लास, घाटों पर धार्मिक रीति-रिवाजों का अनुपम दृश्य