30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tobacco Free Youth Campaign 2.0 : तंबाकू के दुष्प्रभावों को बताने के लिए बच्चों को करेंगे जागरूक

तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन -2 के लिए जिला कलक्टर ने ली समन्वय समिति की बैठक, अभिभावकों को जागरूक रहने पर दिया जोर, चिकित्सा विभाग युद्ध स्तर पर चलाएगा अभियान

3 min read
Google source verification
tobacco free youth campaign 2.0

तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के पोस्टर का विमोचन करते जिला कलक्टर एवं उपस्थित चिकित्सा विभाग अधिकारी।

जिले में चल रहे तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के लिए जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने गुरूवार को जिला समन्वय समिति की बैठक ली। जिसमें विभिन्न विभागों से अधिकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाजसेवक भी मौजूद रहे। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ यादव ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग से समन्वय बैठाकर स्कूलों में अधिक से अधिक गतिविधियां की जाए। उन्होंने स्कूल बच्चों में धूम्रपान की बढ़ती प्रवृति को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि शिक्षक जिम्मेदारी लेवें की कम से कम स्कूल परिसर के आसपास कोई भी बालक गुटखा या तंबाकू खाते हुए नहीं मिले। डॉ यादव ने कहा कि लगातार मॉनिटरिंग करेंगे तो बच्चों में भी इसके दुष्प्रभाव के संबंध में जनजागृति जाएगी और यह तंबाकू उत्पादों से दूरी बनाने में मदद करेगा। उन्होंने पुलिस विभाग से अधिक से अधिक चालान कार्रवाई करने की बात कीं। इसके लिए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सभी थानों में पत्र भी भेजा जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन की विस्तृत रूपरेखा बताई। उन्होंने कहा कि स्कूला के माध्यम से शपथ, क्विज, चित्रकला प्रतियोगिता करवाई जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। शहर में अभियान को लेकर होर्डिंग, पोस्टर, सन बॉर्ड का प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर ने बताया कि अब तक स्कूलो में तंबाकू नियंत्रण के लिए नुक्कड़ नाटक भी करवाए गए है। साथ ही गांवों में माइकिंग द्वार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान को लेकर चालान एक्टिविट चिकित्सा संस्थानों में प्रभारियों द्वारा की जाएगी। सीएमएचओ कार्यालय की टीम भी चालान कार्रवाई करेगी। इस दौरान नियमों की पालना के लिए व्यापारियों में भी जागरूकता के कार्यक्रम किए जाएंगे। डीपीओ डॉ हेमलता जैन ने पीपीटी के माध्यम से तंबाकू नियंत्रण संबंधित एक्ट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान में तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के संबंध में जनजागृति, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान, तंबाकू मुक्त ग्राम, तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की पालना और सोशल मीडिया के द्वारा जनजागरूकता लाई जाएगी।

आईईसी सामग्री का विमोचन किया

जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव और मौजूद अधिकारियों ने टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 की प्रमुख गतिविधियों संबंधित आईईसी का विमोचन किया। इस दौरान आईईसी सीओ अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ यादव ने सभी को तंबाकू का सेवन नहीं करने का और अपने परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों से दूर रखने का संकल्प दिलाया। डॉ यादव ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि सभी प्रार्थना सभाओं में तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलवाई जाए। साथ ही डॉ यादव ने कहा कि स्कूलों में हर सप्ताह में कम से कम एक बार तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी प्रार्थना सभा या स्कूल के छोटे-मोटे समारोह में भी दी जाए।

तंबाकू छोड़ने के लिए निशुल्क कॉल करें

सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि तंबाकू छोड़ने के लिए कोई भी व्यक्ति निशुल्क कॉल कर सकता है। आमजन 1800112356 पर कॉल कर परामर्श ले सकता है। यहां की टीम काउंसलिंग कर हरसंभव तंबाकू छोड़ने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि कई परिवार ने इस नंबर पर कॉल कर तंबाकू से दूर रहने में मदद पाई है।
https://www.patrika.com/news-bulletin/rajasthan-government-decision-diet-of-13-lakh-cattle-of-rajasthan-will-get-height-and-fill-their-stomach-19053433
ऐसे में इस नंबर पर कॉल कर अपनों को तंबाकू से दूर रखने का प्रयास करें। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत इसके लिए वर्षभर चिकित्सा विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है।

इन्होंने भी रखे विचार

एसडीओ बंशीधर योगी, पीएमओ डॉ खुशपाल सिंह, समाजसेवी रमेश बलाई, अजीत कोठिया, शिक्षा विभाग से डॉ हितेशचंद्र स्वर्णकार, तृप्ति जोशी, आयुक्त नगर परिषद मो. सुहेल शेख, आईसीडीएस से राधा शर्मा, उप निरीक्षक भंवरलाल सहित हंसराज सिंह, सुनील कुमार सैनी, रतनसिंह मईड़ा ने तंबाकू का सेवन रोकने के लिए अपने-अपने विचार रखें।