13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

Ahmedabad : वटवा में अनधिकृत रूप से उपचार देने पर क्लिनिक सील

वटवा में अनधिकृत रूप से उपचार देने पर क्लीनिक सील अहमदाबाद. शहर के वटवा गाम के पास अलीशिफा डे केयर नाम से चलने वाले क्लीनिक को अनधिकृत रूप से उपचार देने के आरोप में सोमवार को सील कर दिया। महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई।

Google source verification

अहमदाबाद शहर के वटवा गाम के पास अलीशिफा डे केयर नाम से चलने वाले क्लिनिक को अनधिकृत रूप से उपचार देने के आरोप में सोमवार को सील कर दिया। महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डिप्लोमा इन होम्योपैथिक मेडिसिन एण्ड सर्जरी (डीएचएमएस) की डिग्री पर डॉ. फारुक वोरा के नाम से क्लिनिक चलाया जा रहा था। डॉ. वोरा के अनुसार इस क्लिनिक में पांच चिकित्सकों को विजिटिंग डॉक्टर के रूप में बताया गया था, लेकिन इनमें से एक भी यहां नहीं मिला। डॉ. फारुक वोरा के साथ डॉ. आसिफ अंसारी, डॉ. ब्रिजेश पंचाल, डॉ. कुणाल शाह तथा डॉ. फरहीन वोरा के नाम क्लीनिक के भीतर एक बोर्ड पर लिखे भी हुए हैं। इस क्लीनिक में एलोपेथिक उपचार दिया जा रहा था, जो अनधिकृत है। क्लिनिक में चार बेड के अलावा बड़ी मात्रा में एलोपेथिक दवाइयां, इंजेक्टेबल अन्य ड्रग्स भी मिली हैं। इस आरोप में क्लीनिक को सील कर दिया गया है।