7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरवाड़ा में ये बोल गए सीएम डॉ.यादव, कांग्रेस में मच गया हडक़म्प

सीएम ने निकाली जनआभार रैली, सभा में कहा-कांग्रेस की उड़ गई चिडिय़ा

3 min read
Google source verification

छिंदवाड़ा.मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मंगलवार को अमरवाड़ा पहुंचकर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत के प्रति आम जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने जनआभार रैली निकाली। फिर सभा में कहा कि सरकार के प्रगति पर अब अमरवाड़ा के विकास की गारंटी है। कांग्रेस की चिडिय़ा उड़ चुकी है। हम अमरवाड़ा को दिए एक-एक आश्वासन को पूरा करेंगे।
कृषि उपज मण्डी में आयोजित जनसभा में सीएम ने कहा कि पहले लोग छिंदवाड़ा को किसी फलां नेता का गढ़ बताते थे। जबकि हमने इसे गढ़ नहीं, गड़बड़ बताया था। इसके चलते लोकसभा चुनाव में स्थानीय बच्चा बंटी साहू सांसद बना। यहीं अब आपकी आवाज संसद में उठाएगा। डॉ.यादव ने कमलनाथ, नकुलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले लाभ कोई और ले जाते थे, साफा और कोई बांधता था। अब चिडिय़ा और चिडिय़ा का बच्चा उड़ गया। लोग अभी तक चिमटी खोलकर भाजपा की एक लाख से अधिक वोट से जीत की उधेड़बुन में लगे हैं। जबकि यह सरकार के साथ जनता के खड़े होने का फैसला है। इससे पहले सभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधायक कमलेश शाह ने संबोधित किया।
…..
सीएम ने भी सुनाया शोले का डायलॉग

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने यह भी कहा कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहा था। जिस तरह के हालात थे, उस पर शोले फिल्म के डॉयलॉग सटीक बैठते हैं। सीएम ने मौसी व अमिताभ बच्चन के डायलॉग सुनाते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर दोस्त थे या दुश्मन। पार्टी के अंदर घमासान जरूर था। यहां बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी यह डायलॉग संसद में राहुल गांधी पर निशाना साधते सुनाया था।
…….
सरकार के हर वादे को पूरा करने की गारंटी

सीएम ने विधानसभा उपचुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारी पार्टी व कार्यकर्ता पूरे खानदानी बाराती थे, दूल्हा कमलेश शाह था। अब सरकार के वादे पूरे करने का वक्त आ गया है। यहां की सभी महिलाओं, किसान, गरीबों की सुरक्षा और विकास की गारंटी हमारी है। हम एक-एक आश्वासन पूरा करेंगे।
उन्होंने विधायक कमलेश शाह को आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।
……
छिंदवाड़ा मोर मुकुट, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर

मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा जिले की तारीफ करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा प्रदेश का मोर मुकुट है। नागपुर के नजदीक है। छिंदवाड़ा के अंदर प्राकृतिक सौंदर्य भरपूर है। जितनी तारीफ की जाए, कम है। सभा से पहले उन्होंने उद्योगपतियों से चर्चा कर उद्योग विकसित करने के अभियान को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा में पानी के डेम की योजना चालू हो गई है। उसे पूरा किया जाएगा। इसका मुआवजा दिया जाएगा।
……
दो लाख नई नौकरियां, अमरवाड़ा में कोचिंग सेंटर

सीएम ने यह भी कहा कि दो लाख नई नौकरियां सृजित की जाएगी। कलेक्टर, एसपी के पद से लेकर छोटी-बड़ी नौकरियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने अमरवाड़ा में प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग सेंटर शुरू करने और युवाओं के सपनों को पंख देने की बात कहीं। बहन बेटिंयां की सभी योजनाएं चालू रहेंगी। स्व-सहायता समूह के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। पांच साल के अंदर बजट बढ़ाएंगे।
……
ये भी कहा सीएम डॉ.यादव ने

१. बैगा, भारिया समेत हर जनजाति के लिए लाभ के अवसर पैदा करेंगे। पीएम जनमन के ग्रामीण आवास देंगे।
२.मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत प्रदेश के अंदर तीर्थ चित्रकूट, राजा राम सरकार ओरछा समेत अन्य के दर्शन सरकार कराएगी।
३. सभी किसानों को नामांतरण, पटवारी से संबंधित कार्य में मदद की जाएगी। ४. किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को मदद और जाति प्रमाणपत्र बनवाना सरकार की प्राथमिकता है।
…..
कमलेश को मंत्री बनाने के सवाल पर बोले सीएम-अभी तो सिर्फ विकास

कांग्रेस से भाजपा में आए विधायक राम निवास रावत को मंत्री बनाए जाने के बाद कमलेश शाह को भी मंत्री बनाए जाने की अटकलें क्षेत्र में चल रही थी। इस पर अमरवाड़ा में पत्रकारों ने सीएम के समक्ष सवाल किया। इस पर सीएम डॉ.यादव ने कहा कि अभी सरकार 5 साल के लिए है। साल-दो साल तो इस बात की गुंजाइश है कि हम विकास पर ध्यान दें, बाकी यह सब बातें होती रहेंगी। अभी सिर्फ विकास, विकास, विकास।
……
सीएम ने किया 'दुहिता' पत्रिका का विमोचन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा की पत्रिका 'दुहिता' का विमोचन किया। प्राचार्य नेमा ने बताया कि 'दुहिता' ऋग्वेद से लिया गया शब्द है, जिसका अर्थ 'बेटी' होता है।
….