9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्मनी की कंपनी करने वाली है सबसे बड़ा निवेश, सीएम ने तुरंत दे दी जमीन

cm mohan yadav germany visit: जर्मन कंपनी एसीईडीएस ने मप्र में 100 करोड़ से अधिक निवेश करने की इच्छा जताई तो सीएम ने तुरंत एसीईडीएस को भोपाल के अचारपुरा में 27,200 वर्गमीटर (6.72 एकड़) जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Nov 30, 2024

cm mohan yadav germany visit

cm mohan yadav germany visit: मध्य प्रदेश में निवेश के लिए न्योता देने गए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जर्मनी में उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में चर्चा की। तकनीकी नवाचार, ऑटोमोटिव, सुपर कम्प्यूटिंग, एरोनॉटिक्स, स्पेस साइंस समेत अन्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। इस बैठक के बाद जर्मन कंपनी एसीईडीएस ने मप्र में 100 करोड़ से अधिक निवेश करने की इच्छा जताई तो सीएम ने तुरंत एसीईडीएस को भोपाल के अचारपुरा में 27,200 वर्गमीटर (6.72 एकड़) जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए।

इधर, निर्देश दिए और हाथों-हाथ कंपनी को जमीन का आवंटन का पत्र भी दे दिया। इतनी तेज कार्यवाही देख अन्य जर्मन निवेशक काफी प्रभावित हुए।

सीएम ने कहा, मप्र में निवेशकों के लिए ऐसा माहौल है, जहां व्यापार को बढ़ावा देने के साथ- हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा सीएमओ में एक टीम काम कर रही है। एसीईडीएस लिमिटेड भोपाल के अचारपुरा में एक्स-रे मशीन, अन्य चिकित्सकीय उपकरणों के निर्माण के साथ सौर ऊर्जा पावर प्लांट, नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में काम करेगी।

MPIDC

स्टटगार्ट म्यूजियम से एमओयू, सतपुड़ा में शोध

सीएम ने जर्मनी के स्टटगार्ट में लैप ग्रुप की फैक्ट्री का दौरा किया। सीएम ने ग्रुप को फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का न्योता दिया। वे स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री भी गए। मप्र व जर्मनी के शोधकर्ताओं से एमओयू किया। इससे सतपुड़ा में मिले ट्राएसिक युग के जीवाश्मों पर संयुक्त शोध होगा।

एशिया का सबसे बड़ा निवेश

हम मध्यप्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा निवेश करने जा रहे हैं। भारत में हमारा यह दूसरा निवेश होगा। हमारा अनुभव बहुत अच्छा रहा। मुख्यमंत्री इंटरप्रेन्योर व इन्वेस्टर से मिल रहे हैं। चर्चा कर रहे हैं। इससे निवेशकों को मदद मिलती है।

  • मैथियास लैप, सीईओ, लैप ग्रुप