
चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर दक्षिणी रेलवे के लिए बजटीय आवंटन में ‘भारी कटौती’ पर निराशा व्यक्त की। रेल मंत्री को लिखे अपने पत्र में स्टालिन ने कहा: “हम निराश हैं कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए भारतीय रेलवे के नियमित बजट में कुछ लेखा शीर्षों के तहत दक्षिणी रेलवे के लिए धन का आवंटन उसी वर्ष अंतरिम बजट में किए गए आवंटन की तुलना में बहुत कम है।” तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने बताया कि 2024-25 के अंतरिम बजट में नई लाइनों और लाइनों के दोहरीकरण के लिए आवंटन क्रमशः 976.1 करोड़ रुपये और 2,214.4 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर, सरकार द्वारा 23 जुलाई को पेश किए गए नियमित बजट में संशोधित आवंटन नई लाइनों के लिए 301.3 करोड़ रुपये और लाइनों के दोहरीकरण के लिए 1,928.8 करोड़ रुपये था।
सीएम एमके स्टालिन ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
सीएम एमके स्टालिन ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को संबोधित एक पत्र में कहा, मैं दोहराता हूं कि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं में धन की कमी के कारण और देरी नहीं होनी चाहिए। मैं इस संबंध में आपके व्यक्तिगत हस्तक्षेप की आशा करता हूं।
Published on:
19 Aug 2024 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
