18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crime newsरात 2 बजे आइजी पहुंचे थाने, गेट मिला बंद सोता मिला संतरी

रात के वक्त पुलिस थाने का दरवाजा बंद कर आराम फरमाए तो उससे सुरक्षा की उम्मीद बेमानी है। पुलिस का यह रवैया गुरूवार, शुक्रवार रात आइजी अरविंद सक्सेना को विश्वविद्यालय थाने में मिला है। दरअसल आइजी सक्सेना आधी रात को राउंड पर निकले थे। आइजी पहले सिरोल थाने पहुंचे वहां औचक निरीक्षण किया फिर विश्वविद्यालय थाने आए। यहां उन्हें संतरी अनीस खान थाने का दरवाजा बंद कर अंदर सोता मिला। पुलिसकर्मी का रवैया चौकाने वाला था। आइजी सक्सेना ने संतरी को निलंबित करने का आदेश दिया

less than 1 minute read
Google source verification

रात के वक्त पुलिस थाने का दरवाजा बंद कर आराम फरमाए तो उससे सुरक्षा की उम्मीद बेमानी है। पुलिस का यह रवैया गुरूवार, शुक्रवार रात आइजी अरविंद सक्सेना को विश्वविद्यालय थाने में मिला है। दरअसल आइजी सक्सेना आधी रात को राउंड पर निकले थे। आइजी पहले सिरोल थाने पहुंचे वहां औचक निरीक्षण किया फिर विश्वविद्यालय थाने आए। यहां उन्हें संतरी अनीस खान थाने का दरवाजा बंद कर अंदर सोता मिला। पुलिसकर्मी का रवैया चौकाने वाला था। आइजी सक्सेना ने संतरी को निलंबित करने का आदेश दिया। उन्हें दोनों थानों में पुलिस का कामकाज भी संतोष जनक नहीं मिला इसलिए सिरोल और विश्वविद्यालय थाना टीआइ को कारण बताओ नोटिस थमाया है।

आइजी अरविंद सक्सेना रात करीब 2 बजे शहर का राउंड लेकर सिरोल थाने पहुंचे। यहां उन्होंने अपराध रजिस्टर, गुंडों की सूची, एमएलसी रिकार्ड सहित पुलिस के रूटीन कामकाज का जायजा लिया। थाने में उन्हें रिकार्ड अपडेट नहीं मिला। यहां से रात करीब 3 बजे आइजी सक्सेना विश्वविद्यालय थाने पहुंचे तो संतरी अनीस खान थाने का गेट बंद कर सोता मिला। कई बार दरवाजा खटकाने पर अनीस ने गेट खोला तो सामने आईजी सक्सेना को देखकर सकपका गया। यहां भी आइजी सक्सेना ने रिकार्ड और कामकाज चैक किया तो उसमें खामियां मिलीं।

टीआइ को नोटिस, संतरी निलंबित

सिरोल और विश्विद्यालय थाने का औचक निरीक्षण किया था। दोनों थानों में रिकार्ड अपडेट नहीं मिला है। इसलिए सिरोल और विश्वविद्यालय थाना निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस दिया है। विश्वविद्यालय थाने में संतरी गेट लगाकर सोता मिला लापरवाही पर उसे निलंबित किया है।
अरविंद सक्सेना आईजी ग्वालियर रेंज