रेलवे की इस योजना से कीजिए पुरी, वाराणसी के साथ अयोध्या के दर्शन
रेलवे की धार्मिक ट्रेन प्रदेश के पर्यटकों को पुरी, वाराणसी और अयोध्या के दर्शन कराएगी। भारतीय खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने पर्यटकों की मांग पर पर्यटन योजना तैयार की है।
रेलवे की धार्मिक ट्रेन प्रदेश के पर्यटकों को पुरी, वाराणसी और अयोध्या के दर्शन कराएगी। भारतीय खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने पर्यटकों की मांग पर पर्यटन योजना तैयार की है।
इसके तहत एक जनवरी को जयपुर से चलने वाली ट्रेन पुरी, भुवनेश्वर, गंगासागर, वैद्यनाथ गया, वाराणसी और अयोध्या का दर्शन 11 दिनों में कराएगी। चंडीगढ़ से यह ट्रेन एक जनवरी को जयपुर पहुंचेगी और यहां से शाम को ही रवाना होगी।
आईआरसीटीसी के पर्यटन प्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, धर्मशाला, बस आदि की व्यवस्था निगम ही करेगा। 12 दिन की इस यात्रा के लिए एक यात्री का किराया 9 हजार 960 रुपए निर्धारित किया है। इसमें सभी संसाधनों का व्यय शामिल हैं।
एेसे पहुंचेंगे जयपुर से काशी-अयोध्या
1 जनवरी - जयपुर से प्रस्थान
3 जनवरी - पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन और रात्रि विश्राम
4 जनवरी - कोणार्क मंदिर और लिंगराज मंदिर भुवनेश्वर के दर्शन कोलकाता के लिए प्रस्थान
5 जनवरी - गंगासागर स्नान दर्शन।
6 जनवरी - कालीमाता दर्शन कोलकाता। रात्रि में वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के लिए प्रस्थान।
7 जनवरी - वैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग दर्शन। रात्रि में गया के लिए प्रस्थान।