16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की इस योजना से कीजिए पुरी, वाराणसी के साथ अयोध्या के दर्शन

रेलवे की धार्मिक ट्रेन प्रदेश के पर्यटकों को पुरी, वाराणसी और अयोध्या के दर्शन कराएगी। भारतीय खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने पर्यटकों की मांग पर पर्यटन योजना तैयार की है।

2 min read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Dec 07, 2015

जयपुर।
रेलवे की धार्मिक ट्रेन प्रदेश के पर्यटकों को पुरी, वाराणसी और अयोध्या के दर्शन कराएगी। भारतीय खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने पर्यटकों की मांग पर पर्यटन योजना तैयार की है।


इसके तहत एक जनवरी को जयपुर से चलने वाली ट्रेन पुरी, भुवनेश्वर, गंगासागर, वैद्यनाथ गया, वाराणसी और अयोध्या का दर्शन 11 दिनों में कराएगी। चंडीगढ़ से यह ट्रेन एक जनवरी को जयपुर पहुंचेगी और यहां से शाम को ही रवाना होगी।


- तो इसलिए शादी में दूल्हा बैठता है घोड़ी पर


आईआरसीटीसी के पर्यटन प्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, धर्मशाला, बस आदि की व्यवस्था निगम ही करेगा। 12 दिन की इस यात्रा के लिए एक यात्री का किराया 9 हजार 960 रुपए निर्धारित किया है। इसमें सभी संसाधनों का व्यय शामिल हैं।




एेसे पहुंचेंगे जयपुर से काशी-अयोध्या

1 जनवरी - जयपुर से प्रस्थान

3 जनवरी - पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन और रात्रि विश्राम


4 जनवरी - कोणार्क मंदिर और लिंगराज मंदिर भुवनेश्वर के दर्शन कोलकाता के लिए प्रस्थान

5 जनवरी - गंगासागर स्नान दर्शन।


6 जनवरी - कालीमाता दर्शन कोलकाता। रात्रि में वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के लिए प्रस्थान।

7 जनवरी - वैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग दर्शन। रात्रि में गया के लिए प्रस्थान।


- इस बार 15 जनवरी को क्यों आ रही है मकर संक्रांति?


8 जनवरी - विष्णुपद मंदिर, महाबोद्वि मंदिर के दर्शन। रात्रि में वाराणसी के लिए प्रस्थान।

9 जनवरी - काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगाघाट, गंगा आरती दर्शन और रात्रि में अयोध्या प्रस्थान।

10 जनवरी - रामलला (अयोध्या) के दर्शन कराया जाएगा। 11 जनवरी - वापस जयपुर पहुंचेगी।


यहां कराएं बुकिंग

ऑनलाइनः
www.irctctourism.com


क्षेत्रीय कार्यालय

708 क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, फोन- 0141-4020198

मो. - 01094705, 9001094701


पढ़ना न भूलेंः

- धर्म, ज्योतिष और अध्यात्म की अनमोल बातें


संबंधित खबरें