16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच दिन में 6.8 डिग्री लुढ़का दिन का तापमान, तपन के साथ गर्मी से मिली राहत

अगले दो-तीन दिन बाद मौसम फिर से करवट ले सकता है और तापमान बढऩे के साथ एक बार फिर तेज गर्मी की शुरूआत हो जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

May 08, 2025

भीषण गर्मी के बीच मई माह की शुरूआत से ही बदले मौसम ने तपन के साथ गर्मी से भी राहत दिला दी है। पिछले पांच दिन की बात करें तो सागर शहर में अधिकतम तापमान 6.8 डिग्री लुढ़ककर बुधवार को 34.5 डिग्री पर पहुंच गया है तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 22.1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 7 और न्यूनतम 4 डिग्री नीचे पहुंच गया है।
बुधवार सुबह से आसमान साफ रहा, लेकिन बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। तापमान में गिरावट का एक कारण मंगलवार देर रात जिले ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी बताई जा रही है।

दो-तीन दिन बाद बढ़ सकती है गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। हालांकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो-तीन दिन बाद मौसम फिर से करवट ले सकता है और तापमान बढऩे के साथ एक बार फिर तेज गर्मी की शुरूआत हो जाएगी।

पांच दिन में ऐसे घटा तापमान

दिन अधिकतम न्यूनतम
शनिवार 41.3 25.4
रविवार 39.0 24.1
सोमवार 38.2 23.8
मंगलवार 36.4 21.5
बुधवार 34.5 22.1