13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूलेलाल चालीहा में मेहंदी हथेली पर सजाओ में प्राची प्रथम

सिंधी कॉलोनी में चल रहे वरुण अवतार भगवान झूलेलाल चालीहा में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। मेहंदी सजाओ में 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Aug 19, 2024

झूलेलाल चालीहा में मेहंदी हथेली पर सजाओ में प्राची प्रथम

झूलेलाल चालीहा में मेहंदी हथेली पर सजाओ में प्राची प्रथम

सिंधी कॉलोनी में भगवान झूलेलाल चालीहा में प्रतियोगिताओं का आयोजन

सागर. सिंधी कॉलोनी में चल रहे वरुण अवतार भगवान झूलेलाल चालीहा में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। मेहंदी सजाओ में 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें प्राची वोधनी प्रथम, सिया सहरानी दूसरे, तीसरे स्थान पर सृष्टि लालवानी, चतुर्थ में तमन्ना खत्री और पांचवें नंबर पर चाहत तलरेजा रहीं। सभी चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार संस्थापक लालाराम मेठवानी, अध्यक्ष दयाराम बहरानी, राजेश मनवानी, विजय लालवानी, विनोद आहूजा, सोनू जैसवानी ने संयुक्त रूप से दिए। इस अवसर पर लालाराम मेठवानी ने कहा कि परिवार में मां की कोख, गोद व घर का आंगन बालक की प्रथम पाठशाला है। परिवार में सबसे पहले बालक को ज्ञान देने का उत्तरदायित्व माता-पिता का है। माता-पिता बच्चों को बाल्यावस्था में शिक्षित करके उन्हें अच्छे व बुरे या ईश्वरीय और अनिश्वरीय का ज्ञान कराते हैं। प्रत्येक बालक को उसकी प्रथम पाठशाला में ही प्रेम, दया, एकता, करूणा आदि ईश्वरीय गुणों की शिक्षा दी जानी चाहिए।