समाचार

बॉलीवुड का घिनौना सच: सुशांत की तरह कार्तिक आर्यन को भी किया जा रहा है टारगेट, फेमस सिंगर का खुलासा

truth of Bollywood: मशहूर सिंगर अमाल मलिक ने बॉलीवुड को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है और कहा...

2 min read
Jul 04, 2025
कार्तिक आर्यन( फोटो सोर्स ; X)

Sushant Singh Rajput And Kartik Aaryan: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कम्पोजर अमाल मलिक ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। जिससे कार्तिक आर्यन के फैंस चिंतित नजर आ रहे हैं। बता दें कि अमाल ने दावा किया है कि बॉलीवुड कार्तिक आर्यन के साथ वही दोहराने की कोशिश की जा रही है। जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था। साथ ही अमाल ने कहा कि बड़े प्रड्यूसर्स और एक्टर्स कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड से बाहर करने की साजिश बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें

जिसे आग ने मिटाना चाहा, उसे जुनून ने फिर जिंदा किया, फेमस निर्माता का जज्बा बना मिसाल

सुशांत की तरह कार्तिक को भी कर रहे है टारगेट

अमाल मलिक ने 'मिर्ची प्लस' में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के डार्क साइड के बारे में कहा कि ''अब जनता इस इंडस्ट्री की असलियत को अच्छी तरह से समझ चुकी है और इसके पीछे की अंधेरगर्दी को पहचान चुकी है। साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि इस इंडस्ट्री ने ही कुछ ऐसा किया जिससे उनकी जान चली गई, कुछ इसे हत्या बताते हैं, कुछ इसे आत्महत्या कहते हैं।" इसीलिए लोग बॉलीवुड को लेकर अपनी सोच बदल चुके हैं और इसे एक गंदी जगह मानते हैं।

बॉलीवुड का घिनौना सच

इसके साथ ही अमाल मलिक ने अपनी बातों में यह भी जाहिर किया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री ने लोगों के मनोभावों और विचारों पर गहरा असर डाला है। सिर्फ यहीं पर नहीं रुके, बल्कि कहा 'ये इंडस्ट्री ऐसी है ना जिसने लोगों के दिमाग और आत्मा को प्रभावित किया है, और कई बार तो कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन बॉलीवुड के प्रति आम आदमी की सोच में बदलाव आ चुका है। लोग खुलकर यह कहने लगे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री एक गंदी जगह है।"

फेमस सिंगर का खुलासा

साथ ही वो ये भी बताते हैं कि उनके कुछ दोस्त, जो बॉलीवुड से बिल्कुल भी जुड़े नहीं हैं, अब ये मानने लगे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ भी ठीक नहीं है। अमाल ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "अब लोग क्या कह रहे हैं, यह सब तो हम बचपन से जानते है।" लेकिन अब लोग स्टार किड्स की फिल्में तब तक नहीं देखेंगे जब तक कहानी दिलचस्प न हो। वे इस सोच के साथ भी हैं कि अब लोग बॉलीवुड के गाने तक नहीं सुनते।

Published on:
04 Jul 2025 05:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर