8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्य नक्षत्र पर स्वर्ण प्राशन किट व बाल रक्षा किट का वितरण 10 मार्च को

शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर में 16 वर्ष तक के बच्चों का स्वर्ण प्राशन भी कराया जाएगा

2 min read
Google source verification
Swarna Prashana

पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) पर 10 मार्च को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में स्वर्ण प्राशन किट तथा बाल रक्षा किट का वितरण किया जाएगा। साथ ही शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों का स्वर्णप्राशन (Swarna Prashana) भी कराया जाएगा। पुष्य नक्षत्र पर स्वर्णप्राशन के लिए आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय पहुंचने वाले पहले 800 बच्चों को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली (All India Institute of Ayurveda, Delhi) से प्राप्त स्वर्णप्राशन किट एवं बाल रक्षा किट वितरित किए जाएंगे। सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक इनका वितरण किया जाएगा। इसके लिए बच्चे के आधार कार्ड के साथ माता-पिता का मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा।

यह भी पढ़ें:क्रिकेट के भगवान से मिलकर अच्छा लगा, सचिन तेंदुलकर से मिले सीएम साय

सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक

छत्तीसगढ़ आयुष विभाग (Chhattisgarh AYUSH Department) की संचालक इफ्फत आरा, संयुक्त संचालक डॉ. सुनील दास तथा आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. जीआर चतुर्वेदी भी बच्चों को स्वर्णप्राशन किट एवं बाल रक्षा किट (Bal Raksha Kit) वितरण के दौरान उपस्थित रहेंगे। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर में हर पुष्य नक्षत्र की तरह 10 मार्च को भी सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों का निःशुल्क स्वर्णप्राशन (Swarnaprashan) कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:सखी वन स्टॉप सेंटर की एसओपी निर्धारित करने वाला पहला राज्य बना छत्तीसगढ़

स्वर्ण प्राशन का लाभ

स्वर्ण प्राशन संस्कार स्वर्ण (गोल्ड, Gold) के साथ शहद, ब्रह्माणी, अश्वगंधा, गिलोय (Giloy), शंखपुष्पी, वचा आदि जड़ी-बूटियों से निर्मित एक रसायन है। इसका सेवन पुष्य नक्षत्र के दौरान किया जाता है। यह बहुत ही प्रभावशाली और इम्युनिटी बूस्टर (Immunity Booster) होता है, जो बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता पैदा करता है। बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ाने में अत्यन्त लाभकारी है। बच्चों के सम्पूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास में मदद करता है। बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाता है। बच्चों की श्वसन संबंधी एवं अन्य रोगों से रक्षा करता है।

यह भी पढ़ें:सरकार ने पेट्रोल पर वैट में 1 रुपए की कटौती की है


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग