
Diwali puja 2020
नई दिल्ली। Diwali 2020 दिवाली का त्योहार अब नजदीक आ रहा है। सभी लोग स त्यौहार को मनाने के ले बड़ी ही धूमधाम से तैयारिय कर रहे हैं। घर की सफाई से लेकर घर की सजावट का भी विशेष ख्याल रखा जाता रहैहै। ऐसे में शायद आप सबे महत्वुपूरेण चीच क भल रहा है और वो है पूजा की थाली । दिवाली की पूजा वाले दिन इस थाली का ही विश्ष महत्व होता है यदि इसकी तैयारी खास तरह से की जाए तो आपको पूजा करने में भी असानी हो सकता है। आज हम आपको सामने ऐसे ही खास टिप्स लेकर आए है जिसकी मदद से आप दीवाली के दिन अपनी पूजा की थाली के सजा सकते है। और लक्ष्मी-गणेश की पूजा पूरे विधि विधान के अनुसार कर सकते हैं।
तो जानें इस दिवाली पर अपने पूजा की थाली को कुछ इस अंदाज में सजाएं ताकि हर कोई इसका फैन हो जाए
सारा सामान इकट्ठा करें
दिवाली के दिन पूजा की थाली तैयार करते समय सबसे पहले आप सभी सामग्री के एक जगह एकत्रित कर लें। जिससे सभी समान को व्यवस्थित रूप रखा जा सके। इसके लिए आपको एक बड़ी थाली, दो छोटी कटोरी, एक छोटा गिलास और चम्मच, एक इंसेंस होल्डर, एक घंटी, खाली माचिस की डिब्बी और एक मटके की जरुर होगी. इसके साथ ही आपको थाली सजाने के लिए ग्लू, बीड्स, गोटा, रिबन और पर्ल्स आवश्कता होगी। सभी चीजो को अच्छे से साफ करे लें ताकि उसी वक्त आपको ये ना करना पड़े ।
कैसे सजाएं थाली
थाली को सजाने से पहले उसे अच्छी तरह से सजा लें। चीरों ओर गूली की सहायता से मोती की माला को बनाकर चिपका दे। इसके बाद उसमें सुनहरें रंग के गोटा लगाएं। इससे आपकी थाली सुंदर लगने लगेगी।
मटका सजाएं
पूजा की थाली तैयार करने के बाद आप पूजा स्थल को भी रंग बिरंगे मटकों को सजाकर सुंदर बना सकती है। इसके अलावा पूजा के लोटे को भी आप डेकोरेट करें। इसके लिए अलग-अलग रंग और शेप के बीड्स का इस्तेमाल करें, आप उन्ही चीजों का इस्तेमाल करें जिसका आपने थाली सजाने के लिए किया था।
Published on:
09 Nov 2020 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
