
तंजावुर. यहां एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने साढ़े तीन मिनट में 14 साल की लडक़ी के फेफड़े से चार सेमी लंबी सूई (1.5 इंच) निकालकर रिकॉर्ड कायम कर दिया। दरअसल लडक़ी ने कपड़े पहनते समय गलती से सूई निगल ली थी। निजी अस्पताल, श्री कामाची मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों ने ब्रोंकोस्कॉपी नामक आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सूई को हटा दिया। वहीं दृश्यों में सूई को लडक़ी के फेफड़े के अंदर फंसी हुई देखा जा सकता है। डॉक्टरों ने आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल में उपयोग की जाने वाली नवीन चिकित्सा तकनीकों का उपयोग कर सूइ्र को निकाला।
क्या है ब्रोंकोस्कॉपी?ब्रोंकोकॉपी एक चिकित्सा प्रक्रिया है, जो डॉक्टरों को वायुमार्ग को देखने और फेफड़ों की किसी भी बीमारी का निदान करने या फेफड़ों की स्थिति के उपचार में सक्षम बनाती है। ब्रोंकोस्कॉप फेफड़ों को अंदर से देखने के लिए एक पतली ट्यूब होती है, जिस पर प्रकाश और कैमरा लगा होता है।
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में चेन्नई से सामने आए ऐसे ही एक मामले में पोरुर के श्री रामचन्द्रा अस्पताल के डॉक्टरों ने ब्रोंकोस्कोपी का उपयोग करके पांच साल के लडक़े के फेफड़ों से एक एलईडी बल्ब निकालकर उसकी जान बचाई थी। लडक़े ने 5 सेमी लंबा व 2 इंच मोटा़ बल्ब खेलते समय गलती से निगल लिया था। यह बल्ब उसकी आंत से गुजरने के बजाय फेफड़ों में फंस गया।
Published on:
29 May 2024 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
