20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी करते हैं ऐसे शब्दों का उपयोग, तो छोड़ दें, वरना नाराज होगी लक्ष्मी

अगर आप भी करते हैं ऐसे शब्दों का उपयोग, तो छोड़ दें, वरना नाराज होगी लक्ष्मी

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Nov 27, 2019

अगर आप भी करते हैं ऐसे शब्दों का उपयोग, तो आज ही कर दें त्याग वरना नाराज होगी लक्ष्मी

मां लक्ष्मी की कृपा हर व्यक्ति चाहता है और उसे कभी जीवन में धन की कमी ना हो इसके लिये वह हमेशा लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के प्रयास करता रहता है। धन की देवी लक्ष्मी जब किसी व्यक्ति पर प्रसन्न होती हैं, तो उसके जीवन में धन-समृद्धि और सुख-सुविधायें हमेशा बनी रहती है। आप पर भी हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिये आप हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखें। क्योंकि जाने अनजाने में की गई गलतियों से देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। तो हर दिन इन बातों का विशेष ध्यान रखें....

इस समय कभी भी ना सोयें

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि कभी भी सूर्योदय के बाद या सूर्यास्त के समय नहीं सोना चाहिये। ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

ना पहनें ऐसे कपड़े

जो व्यक्ति गंदे तरीके से रहता है और हमेशा गंदे कपड़े पहनता है उसके घर से मां लक्ष्मी दूर हो जाती हैं।

ना करें ऐसे शब्दों का उपयोग

कहा जाता है कि जो व्यक्ति बड़े बुजुर्ग व घर की लक्ष्मी का अपमान करता है या फिर घर में अपशब्दों का उपयोग करता है ऐसे व्यक्ति के पास कभी लक्ष्मी वास नहीं करती हैं। इसलिये घर में कभी लड़ाई-झगड़ा या फिर क्रोध ना करें।

घर में जरुर जलायें दीपक

अपने घर में सुबह-शाम दोनों समय दीपक जरुर जलायें। क्योंकि जिन घरों में दीपक नहीं लगाया जाता है वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता। लक्ष्मी जी ऐसे घर का त्याग कर देती हैं।

ऐसी जगह कभी नहीं रहती लक्ष्मी

शास्त्रों में कहा गया है की जिस जगह गुरु, साधु और शास्त्रों का अपमान किया जाता है। उस जगह कभी देवी लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं।