3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश के चलते चार जिलों में बंद रहेंगे स्कूल- कॉलेज, NDRF-SDRF की टीम अलर्ट पर

Chennai rain news

2 min read
Google source verification
Chennai rain news

चेन्नई. तमिलनाडु के डेल्टा जिलों में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रदेश के कई जिलों में छुट्टी की घोषणा की है। साथ ही आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी तमिलनाडु तट के पास विकसित हो रहे कम दबाव वाले सिस्टम से प्रेरित मौसम पैटर्न से संकेत मिलता है कि यह बारिश 17 अक्टूबर तक जारी रह सकती है, जिससे रुक-रुककर बारिश और भारी बारिश दोनों हो सकती हैं।

इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज
मौसम विभाग के अनुसार, 14 से 17 अक्टूबर के बीच चेन्नई में 20 सेमी बारिश होने की संभावना है, जिससे जलभराव गंभीर हो सकता है। पूरे हफ्ते तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। सीएम स्टालिन ने भारी बारिश को देखते हुए चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है। मंगलवार के लिए भी इन जिलों में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही आईटी कंपनियों को 15 से 18 अक्टूबर तक 'घर से काम' करने की सलाह दी गई है।

राहत कार्य की तैयारियां
भारी बारिश से निपटने के लिए राहत कार्य के लिए विभिन्न इंतजाम किए गए हैं। चेन्नई में 990 पंप और अन्य उपकरण तैयार रखे गए हैं। 169 राहत केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां रसोईघर और अन्य आवश्यक सामग्री मौजूद हैं।

एनडीआरएफ व एसडीआरएफ तैयार
मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में उन्हें भेजने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, निचले इलाकों में नावों की व्यवस्था की गई है और खाद्य सामग्री की कीमतों में वृद्धि न होने देने के लिए भी कदम उठाए गए हैं। इस तरह, चेन्नई में बारिश के चलते राहत कार्यों का संचालन जारी है और प्रशासन पूरी तैयारी के साथ हालात पर नजर रखे हुए है।