28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी वाले आरोपों को EC ने बताया झूठा, BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

Mamata Banrajee: चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि एक जैसे नंबर का मतलब यह नहीं है कि वे फर्जी मतदाता हैं।

2 min read
Google source verification
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

Mamata Banarjee: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर सियासत तेज हो गई है। सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर मतदाता सूची में धांधली करने का आरोप लगाया था। ममता के इस बयान को पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया।

चुनाव आयोग ने क्या कहा

चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि एक जैसे नंबर का मतलब यह नहीं है कि वे फर्जी मतदाता हैं। EC ने कहा कि कुछ मतदाताओं के मतदाता फोटो पहचान पत्र नंबर भी समान हो सकते हैं, लेकिन जनसांख्यिकीय विवरण, मतदान केंद्र और विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य विवरण अलग-अलग हैं।

BJP ने किया पलटवार

वहीं चुनाव आयोग द्वारा ममता बनर्जी के आरोपों को निराधार बताने के बाद बीजेपी ने सीएम पर हमला बोला है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी का एक और झूठ धाराशाही हो गया।

एक्स पर किया पोस्ट

बीजेपी नेता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह दुख की बात है कि बंगाल की मुख्यमंत्री 2026 में अपनी हार की नींव रखने और चुनावी प्रणाली में मतदाताओं का विश्वास कमज़ोर करने के लिए गलत सूचना का सहारा ले रही हैं।

EC से रोहिंग्या प्रवासियों को हटाने का किया आग्रह

चुनाव आयोग से बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची की सफाई को प्राथमिकता देने और अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या प्रवासियों को हटाने का आग्रह किया। बंगाल बंद पर भड़की ममता बनर्जी, देखें वीडियो...

BJP पर ममता ने लगाए थे आरोप

बता दें कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर मतदाता सूची में धांधली करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी नेताओं ने पश्चिम बंगाल के हर जिले में फर्जी मतदाता जोड़े हैं। सीएम ने कहा था कि इसका इस्तेमाल उन्होंने दिल्ली और महाराष्ट्र के चुनाव जीतने में किया था। विपक्ष महाराष्ट्र में इन तथ्यों का पता नहीं लगा सका। चुनाव आयोग के आशीर्वाद से बीजेपी वोटर लिस्ट में धांधली कर रही है।

बंगाल को बना रहे हैं निशाना

सीएम बनर्जी ने कहा था कि दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद अब बंगाल को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर चुनाव आयोग को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें- Himani Narwal: क्या राजनीतिक कारणों से हुई है कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या? पुलिस जांच में सामने आई अब यह बड़ी बात