13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइआइटी दिल्ली के स्किल कोर्स गर्ल्स डिग्री कॉलेज में शुरू, तीसरे वर्ष से 7 हजार रुपए मिलेगा स्टाइपेंड

जाँब ओरिएंटेड कोर्स करने के लिए यदि आप अपने बच्चे को महानगरों के लिए भेजने का मन मनाएं हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। अब आइआइटी दिल्ली के जॉब ओरिएंटेड व स्किल कोर्स शासकीय एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज में शुरू हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Aug 14, 2024

एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज

एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज

आत्मनिर्भर बनेंगी सागर की बेटियां, नई शिक्षा नीति के तहत शहर में आया ये बदलाव

सागर. जाँब ओरिएंटेड कोर्स करने के लिए यदि आप अपने बच्चे को महानगरों के लिए भेजने का मन मनाएं हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। अब आइआइटी दिल्ली के जॉब ओरिएंटेड व स्किल कोर्स शासकीय एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज में शुरू हो रहे हैं। तीन वर्षीय इस कोर्स के दौरान तीसरे वर्ष से छात्राओं को 7 हजार रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। कॉलेज में इस वर्ष से 3 वर्षीय बीकॉम इन रिटेल मैनेजमेंट एवं बीएससी इन फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग एंड क्वालिटी कंट्रोल कोर्स की शुरुआत की गई है। यह कोर्स आइआइटी दिल्ली से एमओयू के आधार पर कॉलेज में संचालित किए जाएंगे। दोनों ही कोर्स में 40-40 सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है।
आत्मनिर्भर बनेंगे सागर की बेटियां
बीकॉम इन रिटेल मैनेजमेंट एक तेजी के साथ उभरती हुई फील्ड है, जहां पर हर छोटे या बड़े मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर और फ्रेंचाइजी में योग्य उम्मीदवारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर टैली, रिटेल मैनेजमेंट, स्टोर कीपर एवं मैनेजर की जॉब मिलेगी। इसके अलावा मॉल्स में ज्यादा रोजगार मिलेगा। इस कोर्स को करने के बाद 100 फीसदी रोजगार मिलेगा। अच्छी बात यह है कि गर्ल्स डिग्री कॉलेज में यह कोर्स शुरू हो रहे हैं, जिससे सागर जिले की बेटियां आत्मनिर्भर बनेंगी।
बीएससी में नया कोर्स
स्किल डेवलपमेंट में बीएससी इन फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग एंड क्वालिटी कंट्रोल कोर्स भी शुरू किया गया है। इस कोर्स में दवाइयों को बनाने के फॉर्मूला के साथ उनकी सुरक्षा आदि की जानकारी दी जाती है। फाॅर्मा फील्ड में रोजगार मिलने की संभावना रहती है। इस कोर्स की पढ़ाई के लिए इस वर्ष 40 सीटों में 19 आवेदन आ चुके हैं। कोर्स को पढ़ाने कॉलेज के साथ बाहर के विश्वविद्यालय के शिक्षकों की भी मदद ली जाएगी।
शत-प्रतिशत रोजगार मिलेगा
नई शिक्षा नीति में स्किल कोर्स को अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है। कॉलेज में भी ये स्किल कोर्स शुरू किए गए हैं, जिनमें 100 फीसदी रोजगार की संभावना है। छात्राएं इन कोर्स के लिए रूचि भी दिखा रहीं हैं।
डॉ. आनंद तिवारी, प्राचार्य एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज