30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमकाथाना में सड़क चौड़ीकरण में बाधा बने अतिक्रमण

फोरलेन सड़क के चौड़ाईकरण का कार्य प्रगति पर सानिवि ने सड़क के दोनों ओर लगाए निशान 181 पेड़ों की कटाई और बिजली पोल शिटिंग का कार्य जारी अतिक्रमण चिन्हीकरण टीम की रिपोर्ट पर टिकी लोगों की निगाहें नीमकाथाना शहर से होकर गुजर रही चिड़ावा-शाहपुरा एसएस 13 मार्ग के फोरलेन चौड़ाईकरण का कार्य तेजी से चल […]

2 min read
Google source verification

फोरलेन सड़क के चौड़ाईकरण का कार्य प्रगति पर

सानिवि ने सड़क के दोनों ओर लगाए निशान

181 पेड़ों की कटाई और बिजली पोल शिटिंग का कार्य जारी

अतिक्रमण चिन्हीकरण टीम की रिपोर्ट पर टिकी लोगों की निगाहें

नीमकाथाना शहर से होकर गुजर रही चिड़ावा-शाहपुरा एसएस 13 मार्ग के फोरलेन चौड़ाईकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। पीडब्ल्यूडी ने सड़क विस्तार के लिए निशान लगा दिए हैं, लेकिन अतिक्रमण हटाने की चुनौती के कारण कार्य लंबित पड़ा है। इस परियोजना की कुल लंबाई 11 किलोमीटर है, जिसमें से 4.2 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि शेष 7 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य अतिक्रमण हटाने के इंतजार में रुका हुआ है। सड़क चौड़ाईकरण के दौरान बीच में आ रहे 181 पेड़ों को काटा जा चुका है, जिससे सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके। इसके अलावा, बिजली पोल शिटिंग का कार्य भी प्रगति पर है, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।

अक्टूबर 2024 तक पूरा होना था कार्य

फोरलेन सड़क का निर्माण अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था और इसे अक्टूबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटने से कार्य लंबित चल रहा है। 18 करोड़ की लागत से बन रही इस सड़क का मुय उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना और सड़क सुरक्षा को मजबूत करना है। सड़क के बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके।

अतिक्रमण चिन्हीकरण रिपोर्ट पर टिकी निगाहें

सड़क निर्माण कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए अति₹मण चिन्हीकरण के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। इस टीम की रिपोर्ट पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय होगा कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया कब शुरू होगी और सड़क निर्माण कार्य को समय पर पूरा किया जा सकेगा या नहीं। फोरलेन सड़क के पूरा होने से न केवल नीमकाथाना शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि यह क्षेत्र के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगी।

निशान लगाने पर लोगों ने जताया विरोध

रोड चौड़ाईकरण के तहत बुधवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क के मध्य बिंदु से नपती कर अतिक्रमण चिन्हित किया जा रहा था। गणगौर के पास निशान लगाने के दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। विभागीय अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। विरोध को देखते हुए टीम बिना निशान लगाए आगे बढ़ गई।

Story Loader