29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों की कैंटीनों में बिक रही थी अव​धि पार खाद्य सामग्री

स्कूलों की कैंटीनों में बिक रही थी अव​धि पार खाद्य सामग्री

less than 1 minute read
Google source verification

- सीएमएचओ की टीम ने दबिश की तो हुआ खुलासा
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की कैंटीनों का निरीक्षण किया। इस कार्रवाई के दौरान फूड लाइसेंस नहीं मिलने पर विभागीय टीम ने कैंटीन संचालकों को फूड लाइसेंस बनाने के लिए पाबंद किया।
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। शनिवार को तीन स्कूलों का निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ स्वयं अपनी टीम के साथ नोजगे स्कूल के फूड कोर्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां अवधीपार खाद्य सामग्री मिली। जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट करवाया। इसमें पॉपकॉर्न, सॉस, विनेगर, ब्रेड एवं चॉकलेट सिरप आदि एक्सपायरी मिली। वहीं फूड कोर्ट का लाइसेंस नहीं मिलने पर तत्काल लाइसेंस बनाने के लिए पाबंद किया गया। इसी तरह बीडीआईएस स्कूल में स्थित कैंटीन का निरीक्षण किया गया। इसमें समोसे का सैंपल लिया गया। कैंटीन संचालक को फूड लाइसेंस बनाने के लिए पाबंद किया गया। वहीं गुड शैफर्ड स्कूल का निरीक्षण किया, फूड लाइसेंस नहीं मिलने पर तत्काल लाइसेंस बनाने के लिए पाबंद किया गया।

मीरा चौक पर दूध का लिया सैंपल

सीएमएचओ ने मीरा चौक के नजदीक एक कैंटर पर पंजाब से आए दूध का सैंपल लिया। सीएमएचओ ने बताया कि पंजाब से कई लोग जिला मुख्यालय पर कई कॉलोनियों में दूध की सप्लाई कर रहे है। इसमें कई विक्रेता मिलावटी दूध बेच रहे है। इस दौरान जंडवाला निवासी सुरेंद्र सिंह की ओर से कैंटर में लाए गए करीब एक हजार लीटर दूध से दूध का सैं

Story Loader