22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैशन ट्रेंड: चिकनकारी पैटर्न फ्रॉक से मिल रहा इंडो वेस्टर्न लुक

फैशन ट्रेंड: चिकनकारी पैटर्न फ्रॉक से मिल रहा इंडो वेस्टर्न लुक

2 min read
Google source verification
Customized days of celebrities

Customized days of celebrities

जबलपुर. समर सीजन में हर दिन फैशन के नए रंग नजर आते हैं। कभी डेनिम का फैशन सिटी गर्ल्स में छाया रहता है, तो कहीं वाइट कॉटन की डिमांड गर्ल्स में रहती है। पिछले कुछ समय से समर सीजन के लिए सिटी गर्ल्स फ्रॉक पैटर्न आउटफिट्स पसंद किए जा रहे हैं। सिटी गर्ल्स का कहना है कि फैशन के ट्रेंड में आगे रहने के लिए हर नए फैशन को फॉलो करना जरूरी है।

पोलका एंड डाई आर्ट

फ्रॉक पैटर्न ड्रेस चैक, पोलका प्रिंट, बटिक, बांधनी, डाई आर्ट और फ्लॉवर प्रिंट में पसंद किए जा रहे हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में यह रीजनेबल प्राइज में मिल रहे हैं। समर सीजन में पोलका और चेक पैटर्न काफी पसंद किए जा रहे हैं। आउटिंग के लिए फ्रॉक स्नीकर्स के साथ कैरी करना कूल लुक दे रहा है।

कॉटन, रेयान फैब्रिक में

अभी तक समर सीजन में मैक्सी ड्रेसेज की डिमांड थी। आरुषि जैन का कहना है कि उन्हें फ्रॉक पैटर्न ड्रेस काफी पसंद है। यह गर्मियों के साथ रैनी सीजन में भी अट्रैक्टिव लगती हैं। अभी से रैनी सीजन के लिए फ्रॉक पैटर्न के लिए कलेक्शन तैयार कर लिया है। यह कम्फर्टेबल ड्रेेसेज में से एक है।

कूल एंड कम्फर्ट लुक

सिटी गर्ल्स का कहना है कि फ्रॉक पैटर्न ड्रेस कूल एंड कम्फर्ट लुक के लिए फ्रॉक पैटर्न पसंद किया जाता है। वशिता मुखर्जी का कहना है कि समर सीजन में वे ही आउटफिट पसंद आते हैं, जो कम्फर्टेबल हो। ऐसे में फ्रॉक पैटर्न से स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कम्फर्ट जोन भी मिल रहा है।

जैकेट से मिक्स एंड मैच

फ्रॉक पैटर्न ड्रेस को डेनिम जैकेट के साथ मिक्स एंड मैच करके भी कैरी किया जा रहा है। प्रीतिमा कौर कहती हैं कि फ्रॉक ड्रेस सीजन की डिमांड है। स्लीवलेस, शॉर्ट स्लीव और फुल स्लीव जैकेट के साथ कैरी करने में स्टाइलिश लुक दे रही है।